वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीएम त्रिवेंद्र ने समस्त जिलों के डीएम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना सम्बंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड की बैठक के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश भर के समस्त जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कोरोना सम्बंधित आवश्यक निशा निर्देश दिए।सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि कोविड -19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आने वाले कुछ माह और चुनौतीपूर्ण होंगे। इस चुनौती से निपटने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाय। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में कोविड पाॅजिटव केस कम आये हैं, लेकिन ऐसे समय में और सतर्कता बरतने की जरूरत है।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सभी जगह पूर्ण रूप से पालन हो, ताकि संक्रमण को रोका जा सके। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की नियमित माॅनेटरिंग की जाय। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाय। किसी क्षेत्र में इस तरह की शिकायत आती है, तो सबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही भी की जाय। कोविड से बचाव के लिए आम जन के व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा। कोविड के सबंध में सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से भ्रामक प्रचार करने वालों पर एफआईआर की जाय। ऐसे लोगों पर सख्त कारवाई भी की जाय।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता अभियान चलाया जाय। कोविड से बचाव हेतु जागरूकता के लिए प्रमुख हस्तियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के वीडियो एवं आॅडियो संदेश बनाये जाय। इससे समाज पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। कोविड से बचाव के लिए जागरूकता के लिए आॅनलाईन लेख प्रतियोगिता, कार्टून प्रतियोगिता एवं इस तरह की अन्य गतिविधियां की जाय। इन प्रतियोगिताओं के लिए जनपद एवं राज्य स्तर पर पुरस्कार भी दिये जाय। धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोविड से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों के लिए स्थाई होर्डिंग लगाई जाय। अब अनेक गतिविधियों के लिए छूट मिल चुकी है। राज्य में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह सुनिश्चित किया जाय कि पर्यटकों के साथ सबका शालीनता पूर्वक व्यवहार हो। पर्यटक स्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैंपल टेस्टिंग के लिए बूथ बने।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: 57 वाहिनी एसएसबी भारत नेपाल सीमा थपलियालखेड़ा में स्थापित करेगी नई सीमा चौकी, 0.99 हेक्टेयर वन भूमि का विधिवत एसडीओ वन विभाग व कमांडेंट एसएसबी के मध्य हुआ हस्तांतरण सम्पन्न,भारत नेपाल सीमांत सुरक्षा ओर होगी पुख्ता


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि को-माॅर्बिड एवं डाइबिटीज के मरीजों के कोविड से बचाव के लिए विशेष सुरक्षात्मक उपाय भी किये जाय। हाई रिस्क लोगों की शत प्रतिशत सैंपलिंग की जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि जो लोग एंटीजन टेस्ट में सिंपटमैटिक हैं, उन सबका आरटीपीसीआर या ट्रू-नाॅट टेस्ट हो। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की नियमित निगरानी की जाय। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घरों में जाकर पूरी जानकारी ली जाय, स्वास्थ्य किट की भी पूरी जानकारी मरीजों को दी जाय। सभी विभागों द्वारा कोविड से बचाव के उपायों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल; नेपाल के जेन-जी आंदोलन की आग काठमांडू के उपरांत फैली पूरे नेपाल में,उत्तराखंड के चम्पावत बनबसा से लगे महेंद्रनगर कंचनपुर जिले में सेना ने लगाया कर्फ्यू,नेपाल के एमाले व कांग्रेस के स्थानीय कार्यालय में आगजनी तोड़ फोड़,भारत के बनबसा भारत नेपाल बॉर्डर पर पुलिस एसएसबी अलर्ट पर

इस अवसर पर सचिव डाॅ. पंकज पाण्डेय, दिलीप जावलकर, शैलेष बगोली, एस.ए. मुरूगेशन, आईजी अभिनव कुमार, संजय गुंज्याल, अपर सचिव युगल किशोर पंत, स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. अमिता उप्रेती, वीसी के माध्यम से सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सीएमओ उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मिनी मैराथन में पुष्कर और सोनी ने मारी बाज़ी,285 प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार,9 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles