सीएम धामी के समर्थन में टनकपुर पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ,रोड शो व जनसभा को संबोधित कर सीएम धामी को भारी बहुमत से जिताने की करी अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- चम्पावत उपचुनाव में बीजेपी ने सीएम पुष्कर धामी को भारी बहुमत से जिताने को जहां पूरी ताकत झोंक रखी है।वही धामी की विराट जीत को निश्चित करने हेतु उत्तर प्रदेश के सीएम व भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ चंपावत की धरती में टनकपुर पहुंचे।टनकपुर में स्टेडियम में उतरने के बाद जहां योगी आदित्य नाथ का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सहित भाजपा के आला नेताओं ने स्वागत किया। वही स्टेडियम से रोड शो करते हुए योगी सभास्थल गांधी मैदान पहुंचे।

योगी के रोड शो में भारी जनसमूह देखने को मिला।स्थानीय जनता ने टनकपुर नगर के विभिन्न स्थानों में पुष्प वर्षा कर योगी का स्वागत व अभिनंदन किया।यूपी सीएम योगी रोड शो से सीधे सभा स्थल गांधी ग्राउंड पहुंचे जहां पर योगी के खेरमकदम को हजारों की संख्या में स्थानीय जनता मौजूद थी।

वही चम्पावत उपचुनाव को लेकर आयोजित जनसभा को प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी रेखा वर्मा,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,रेखा आर्य ने संबोधित किया।योगी के सभास्थल पर पहुंचने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंच से जहां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत व अभिनंदन किया।वही उत्तर प्रदेश में योगी के शासन की जमकर तारीफ की।साथ ही उन्होंने कहा की योगी जी ने उनके उत्तर प्रदेश उत्तराखंड परिसंपत्ति मामले के बारे में एक बार अनुरोध करते ही मात्र दो घंटे में समस्या का समाधान कर दिया।योगी जी की जन्मभूमि जरूर उत्तराखंड है लेकिन आज उनकी कर्म भूमि पूरा देश बन चुका है।उनकी दिली इच्छा थी की योगी जी उनके चुनाव में पहुंचे आज वह गोरखनाथ गोरखनाथ की धरती पर पहुंचे है इसलिए वह उनका आभार व्यक्त करते है।साथ ही सीएम ने 31मई को कमल के फूल में भारी मतदान करने की भी अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

वही योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 1997में चंपावत जिले का उदय हुआ था।यह मां पूर्णागिरी,गुरु गोरखनाथ,मां शारदा की धरती है।सीएम धामी के रूप में उन्हें विधायक नही सीएम मिलने जा रहे है।उन्हे अवसर है की वह पूरे उत्तराखंड को लीड करे।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा की आमचुनाव 2022 में खटीमा में चुनाव प्रचार में ना आ पाने का उन्हे बेहद अफसोस है। अगर वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खटीमा पहुंच पाते तो खटीमा के भी परिणाम कुछ और होते।लेकिन वह उत्तराखंड की जनता को बधाई देते है उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए उत्तराखंड में दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार की उत्तराखंड में वापसी करवाई।साथ ही केंद्रीय नेतृत्व ने युवा पुष्कर सिंह धामी की मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी करी।

वही योगी ने यह भी कहा की सीएम धामी ने परिसंपत्ति मामले में उनसे निवेदन किया था जिन्हें उन्हे तुरंत निपटा दिया।साथ ही परिसंपत्ति के जो अन्य मामले बचे है उन्हे वह धामी के विजय होने के बाद स्वयं मां पूर्णागिरी व गुरु गोरखनाथ की धरती पर आकर निपटाने का काम करेंगे।योगी ने टनकपुर सहित पूरी चम्पावत विधानसभा की जनता से कहा की वह विधायक के साथ प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन प्रदेश के प्रदेश के विकास का नेतृत्व करने जा रहे है।इसलिए आने वाली 31मई को चम्पावत विधानसभा की जनता से वह आव्हान करते है की वह सीएम धामी को भारी बहुमत से जिताने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

इस अवसर पर योगी की जनसभा में निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी,बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, सांसद अजय टम्टा,काबिना मंत्री रेखा आर्य,गणेश जोशी, चरण राम दास,जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक,सुभाष बगौली,नगर पालिका चेयरमैन टनकपुर विपिन वर्मा,सहित कई वर्तमान व पूर्व बीजेपी विधायक व भाजपा संगठन के लोग मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page