छुट्टी पर घर आया आसाम राइफल का जवान बनबसा शारदा नहर में बहा,बीती देर शाम की है घटना,पुलिस का सर्च अभियान जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- चम्पावत जिले ने बनबसा स्थित गढ़ीगोठ निवासी आसाम राइफल जवान के शारदा नदी में सोमवार देर शाम डूबने की खबर सामने आई है।आसाम राइफल जवान नवीन जोशी पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक दत्त जोशी उम्र लगभग 45 वर्ष जहां बनबसा गढ़ीगोठ स्थित अपने घर छुट्टी में आया हुआ था।वही सोमवार देर शाम शारदा नदी किनारे अपने मित्रों के साथ बैठा हुआ था।तभी अनियंत्रित होने की वजह से नवीन जोशी व गढ़ी गोठ ग्राम के ही हर्ष बहादुर चंद शारदा नदी में गिर गए।हालांकि इस दौरान हर्ष बहादुर चंद तैर कर कुछ दूरी पर सकुशल नदी से बाहर निकलने में सफल रहे।वही आसाम राइफल जवान नवीन जोशी पानी के आवेग में ही कही गुम हो गए।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

वही आसाम राइफल जवान के शारदा नदी में डूबने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने रात को भी खोज बिन का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिल सकी।वही बनबसा थाना पुलिस ने सुबह के समय एक बार फिर सर्च अभियान शारदा नदी के किनारे चलाया ,जिससे पुलिस की खोजबीन अभी भी जारी है।लेकिन पुलिस टीम को अभी तक सफलता नही मिल पाई है।

Advertisement

शारदा नदी बनबसा गढ़िगोठ क्षेत्र में डूबे 3 आसाम राइफल जवान नवीन जोशी (45)इन दिनों जहां छुट्टी पर अपने घर बनबसा गढ़ीगोठ आये हुए थे।वही छुट्टी के दौरान ही शारदा नदी में डूबने की घटना उनके साथ घटित हो गई।शारदा नहर में बहे जवान नवीन जोशी के जहां दो बच्चे है।बड़ा बेटा प्रियांशू जोशी इंटर का छात्र है वही बेटी सुहानी जोशी कक्षा 10 की छात्रा है।वही इस दुर्घटना के बाद गांव में गम का माहौल है।आसाम राइफल जवान नवीन जोशी को लेकर बनबसा एसओ धर्मवीर सोलंकी एसआई नेनराम विश्वकर्मा व पुलिस जवानों के साथ शारदा नहर किनारे सर्च अभियान में जुटे है।बरसात की वजह से शारदा नदी में पानी की अधिकता व मटमैला पानी व लगातार बरसात की वजह से फिलहाल सर्च अभियान में पुलिस टीम को परेशानी उठानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल, हरिद्वार में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डल की बैठक में किया प्रतिभाग,सीएम ने पीएम मोदी के नेतृत्व में धर्म एवं संस्कृति का लगातार उत्थाान की कही बात
Advertisement
Advertisement

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *