कमान अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर एनसीसी कैडेटों की साइकिल रैली का किया शुभारंभ, पीजी कॉलेज में कैडेटों ने किया रक्तदान,आकर्षक परेड का भी हुआ आयोजन


मनोज कापड़ी, संवाददाता लोहाघाट।

लोहाघाट(चंपावत)- आजादी के अमृत महोत्सव एवं भारतवर्ष में राष्ट्रीय छात्र सेना दल एनसीसी की स्थापना के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में महा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी अवसर पर 80 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी पिथौरागढ़ के तत्वावधान में अपनी समस्त उप इकाइयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं ड्रिल प्रशिक्षण का वृहद आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समस्त एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के तत्वावधान में एनसीसी वाहनी पिथौरागढ़ के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में आज दिनांक 27 नवंबर 2022 को एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का महा अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट द्वारा रक्तदान भी किया गया।

इस अवसर पर एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ 80 यूके बीएन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल बीएमएस परमार द्वारा किया गया, इस साइकिल रैली में 40 एनसीसी कैडेट्स एवं स्वयंसेवी विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साइकिल रैली का आयोजन बीआईटीएम से लोहाघाट नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए महाविद्यालय परिसर तक किया गया, कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर कर्नल बी एम एस परमार द्वारा रवाना किया गया। थानाध्यक्ष मनीष खत्री द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया एवं सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला अस्पताल से डॉ राशि भटनागर के नेतृत्व में आई टीम ने रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाया, इससे पूर्व प्रातः 9:00 बजे महाविद्यालय के मैदान में मार्च पास्ट का आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने सलामी ली और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया, लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश शक्टा बताया कि इस अवसर पर चंपावत राइडर्स जो कि साहसिक गतिविधियों में सदैव संलग्न रहते हैं उनकी टीम ने भी इसमें सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को साहसिक अभियान मैं प्रेरित करने हेतु सम्मानित किया गया, साथ ही दीपक सिंह को साइकिलिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मध्य पॉलिटेक्निक लोहाघाट एवं महाविद्यालय लोहाघाट के कैडेट्स के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, प्राचार्य प्रोफ़ेसर संगीता गुप्ता ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत वंदन किया, कर्नल बीएमएस परमार ने कैडेट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आने वाले समय में उनकी बेहतरी के लिए बटालियन से पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया, इस अवसर पर लेफ्टिनेंट दीपक भट्ट, लेफ्टिनेंट उपाध्याय, लेफ्टिनेंट विवेक मौर्य, ऑफिसर राजू जोशी उपस्थित रहे। कर्नल बीएमएस परमार ने पदोन्नति प्राप्त ऑफिसर भुवन शर्मा को रैंक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर SUO मुन्ना सिंह UO नेहा कुँवर सहित 150 कैडेट्स उपस्थित रहे।
