बनबसा नगर पंचायत में पराजित कांग्रेस प्रत्यासी विजेंद्र कुमार ने अब बीजेपी की विजय प्रत्यासी रेखा देवी के शपथ पत्र मे दिए दस्तावेजों में उठाए सवाल,चंपावत जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र भेज दस्तावेजों की जांच होने तक शपथ ग्रहण में रोक लगाने की करी मांग,राजनीतिक हलके में फिर गरमाया मुद्दा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेखा देवी ने कांग्रेस प्रत्यासी के आरोपों को बताया हार की हताशा

बनबसा(चंपावत)- बनबसा नगर पंचायत में भले ही नगर पंचायत के परिणाम सामने आ चुके हो लेकिन बीजेपी की प्रत्याशी के विजय होने के बाद अब कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी विजेंद्र कुमार ने विजय प्रत्याशी रेखा देवी के दस्तावेजों पर सवाल खड़े किए हैं। जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर विजेंद्र कुमार ने बीजेपी की विजय प्रत्याशी रेखा देवी के दस्तावेजों की जांच होने तक उनके शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने की मांग की है।विजेंद्र कुमार ने अपने शिकायती पत्र में बीजेपी की विजय प्रत्यासी रेखा देवी के शैक्षिक व आयु संबंधी मामलों पर सवाल खड़े किए है।जो की निर्वाचन के दौरान विजय प्रत्यासी ने शपथ पत्र में दिए है।

गौरतलब है की प्रदेश भर में निकाय चुनाव के परिणाम भले ही सामने आ चुके हो लेकिन राजनीतिक गहमागहमी अभी भी शांत नहीं हो पाई है। ताजा मामला मुख्यमंत्री की विधानसभा चंपावत के बनबसा नगर पंचायत का है। जहां पर कांग्रेस की पराजित प्रत्याशी विजेंद्र कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंपावत को शिकायती पत्र भेज कर भाजपा की विजय प्रत्याशी रेखा देवी के निर्वाचन संबंधी दस्तावेजों में दिए गए शैक्षिक व आयु संबंधी दस्तावेजों पर सवाल खड़े किए हैं,साथ ही उनकी जांच होने तक रेखा देवी के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

विजेंद्र कुमार के अनुसार रेखा देवी के नगर पंचायत चुनाव निर्वाचन संबंधी शपथ पत्र में दिए गए शैक्षिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र में संधिग्दता प्राप्त हो रही है।विजेंद्र की शिकायत के अनुसार रेखा देवी ने अपने शपथ पत्र में वर्तमान में अपनी आयु 40 वर्ष दर्शाई है।उन्होंने वर्ष 1994 में तराई नगला से कक्षा आठ उत्तीर्ण करने का उल्लेख किया है। गणना के अनुसार कक्षा आठ की परीक्षा दस वर्ष में पास करना सामने आ रहा है।जबकि नियमानुसार किसी भी विद्यालय में कक्षा आठ पास करने की उम्र अनुमान 12 से 14 वर्ष के लगभग निर्धारित होती है।नवोदय विद्यालय ने भी प्रवेश परीक्षा की आयु सीमा 13 से 15 वर्ष होती ही।ऐसे में रेखा देवी के शैक्षिक दस्तावेजों की सत्यता संदिग्ध प्रतीक हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी ने अपनी शिकायती पत्र में बीजेपी की विजय प्रत्याशी रेखा देवी के शपथ पत्र में संलग्न शपथ पत्र व अन्य संबंधित दस्तावेजी की प्रतियां संलग्न की है। विजेंद्र कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अपील की है की रेखा देवी के संबंध में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत संबंधित विद्यालय को शैक्षिक अधिकारियों से सूचना मांगी गई है। सूचना के प्राप्त होने तक संबंधित विजय प्रत्याशी के शपथ ग्रहण समारोह में रोक लगाने की भी उन्होंने मांग की है। ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया निष्पक्ष पारदर्शी बनी रहे। विजेंद्र कुमार ने निर्वाचन अधिकारी से यह भी मांग की है कि अगर रेखा देवी के दस्तावेजों की जांच उपरांत त्रुटि पाई जाती है तो उनके नामांकन को भी रद्द किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

बनबसा नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेखा देवी ने कांग्रेस प्रत्यासी के आरोपों को बताया फेक

बनबसा नगर पंचायत में बीजेपी की विजय प्रत्यासी रेखा देवी पर कांग्रेस के पराजित प्रत्यासी विजेंद्र कुमार द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र भेज जो उनके दस्तावेजों को संदिग्ध मानते हुए जांच की मांग की है।उस पर बनबसा नगर पंचायत को नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेखा देवी का कहना है की कांग्रेस प्रत्यासी द्वारा लगाए गए सभी आरोप हार की हताशा है सभी आरोप फेक है उन्हे जनता ने अपना जनादेश दिया है जो सबके सामने है।अब इस तरह के आरोपों का कोई मतलब नहीं है।यह सब खिशियानी बिल्ली खंबा नोचे के समान है।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles