कांग्रेस नगर अध्यक्ष टनकपुर अनिल चौधरी “पिंकी” ने आगनबाड़ी वर्कर व ट्रैफिक पुलिस को मास्क व सेनेटाइजर बांटे,फ्रंट लाइन वर्कर को लगातार कर रहे मास्क सेनेटाइजर का वितरण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- कोरोना संक्रमण काल मे टनकपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष व समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी ने जहां कोरोना संक्रमन काल मे फ्रंट लाइन वर्कर की सुरक्षा को लेकर बीड़ा उठाया हुआ है।इसके लिए वह लगातार टनकपुर बनबसा क्षेत्र के पुलिस,स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों को एन 95 मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कर चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा शारदा बैराज चौकी पुलिस टीम ने बॉर्डर पर 01 लाख रुपए के इलेक्ट्रिक सामग्री सहित दो महिलाओं को पकड़ा,अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के किया सपुर्द

इसी कड़ी में मंगलवार के दिन एक बार फिर अनिल चौधरी पिंकी ने टनकपुर बनबसा की आगनबाड़ी वर्कर व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को एन 95 मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया।ताकि संक्रमण काल मे लगातार अपने घर को छोड़ समाज मे कोरोना संक्रमण रोकथाम कर रहे फ्रंट लाइन वर्कर स्वयं की सुरक्षा भी इन चिकित्सकीय उपकरणों के उपयोग से कर सके।

वही मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष टनकपुर व समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी ने कहा कि वह लगातार कोरोना संक्रमण काल मे ईमानदारी से कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए कार्य कर रहे फ्रंट लाइन वर्कर को एन 95 मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर रहे है।आज भी उन्होंने टनकपुर बनबसा की आगनबाड़ी वर्कर व ट्रेफिक पुलिस जवानों को एन 95 मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये है।ताकि संक्रमण काल मे ईमानदारी से कार्य कर रहे फ्रंट लाइन वर्कर भी इस संक्रमण से सुरक्षित रह सके।वही अनिल चौधरी ने अपने अभियान को चरण बद्ध तरीके से आगे भी जारी रखने की बात कही है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles