खटीमा में बढ़ते अपराध का कारण बनते नशे के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा,स्थानीय विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में खटीमा कोतवाली में नशे की रोकथाम को सौंपा गया ज्ञापन,खटीमा तहसील के अन्य थानों एवं चौकियों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप नशे पर अंकुश लगाने की रखी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार,युवाओं के स्मैक के नशे के चलते अपराध की दुनिया में बढ़ती दखल एवं चोरी हत्या गैंगवॉर के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं उपनेता सदन भुवन कापड़ी ने युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ नशे के खात्मे को लेकर अहम कदम उठाया है।विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में शुक्रवार को खटीमा कोतवाली में युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से कोतवाल विजेंद्र शाह को ज्ञापन सौंप सीमांत क्षेत्र में स्मैक एवं अन्य नशे के बढ़ते कारोबार पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।

इस अवसर पर विधायक कापड़ी ने नशे के चलते युवा पीढ़ी के खत्म होने,अपराध को अपनाने सहित विभिन्न विषयों पर चिंता व्यक्त कर कोतवाल से नशे के कारोबारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।विधायक ने नशे के कारोबारी,उन्हें संरक्षण देने वालों पर कार्यवाही, नशे के संभावित स्थलों पर गश्त एवं स्कूल कॉलेज एवं जन समुदाय को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।विधायक कापड़ी ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार को उनके नेतृत्व में खटीमा कोतवाली सहित कांग्रेस संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ आज झनकइया थाने, लोहियाहेड,चकरपुर,17 मिल एवं झनकट पुलिस चौकियों में ज्ञापन दे नशे विशेष तौर पर स्मैक पर पूर्ण अंकुश लगाने की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस जहां नशे कारोबारी,उन्हे संरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्यवाही करे वहीं कांग्रेस भी क्षेत्र में नशे को लेकर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम चला नशे के खात्मे की लड़ाई को लड़ने का काम करेगी।ताकि नशे के दलदल में फंसती युवा पीढ़ी को बचा बढ़ते अपराध पर भी अंकुश लगाया जा सके।

इस अवसर पर भुवन कापड़ी, विधायक खटीमा एवं उपनेता सदन,उत्तराखंड,ब्लॉक अध्यक्ष खटीमा विनोद चंद,मान सिंह,प्रवीण बिष्ट पिंटू,नरेंद्र आर्य यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष,पंकज टम्टा,जगदीश चंद,अराफात अंसारी,रामू जोशी,प्रकाश बिष्ट,रोहित शर्मा अफजाल रजा,आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न थानों चौकियों में ज्ञापन देने के दौरान मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles