कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने खटीमा में आंदोलित आशा बहनों के सँग मनाया रक्षा बंधन पर्व,आशाओं के आंदोलन के साथ मजबूती से खड़े रहने का दिया वचन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- खटीमा के नागरिक अस्पताल में आशा हेल्थ वर्कर्स जहां अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठी है। वहीं शुक्रवार के दिन खटीमा के नागरिक अस्पताल में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर व नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच उनके साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने आंदोलित आशा वर्कर्स से राखी बंधवा उनका मांगों को लेकर कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का वचन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

इस अवसर पर सभी आशा वर्कर बहनों को कापड़ी द्वारा राखी का उपहार भी दिया गया। मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी नें कहा कि जहां एक और राखी का त्यौहार आने वाला है वही दूसरी तरफ खटीमा के नागरिक अस्पताल में आशा वर्कर्स बहने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 19 दिनों से धरने पर बैठी हैं। इसलिए उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ नागरिक अस्पताल धरना स्थल पर पहुंचकर सभी आशा बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व को मनाया हैं। साथ ही इस अवसर पर सभी आशा हेल्थ वर्कर्स को कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी ने आश्वस्त किया कि कांग्रेस उनकी मांगों के साथ तब तक खड़ी है जब तक सरकार उन्हें पूरा नही कर देती है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पुष्कर धामी खटीमा दौरे पर रक्षा बंधन पर्व मनाने तो आये लेकिन इस दौरान वह अगर मुख्यमंत्री नही क्षेत्रीय विधायक के नाते एक बार आशा वर्कर्स के धरने स्थल नागरिक अस्पताल पहुँच उन्हें उनकी मांगों को लेकर पर आश्वस्त करते तो आज यह सभी बहने अपने आंदोलन समाप्त कर राखी पर्व की तैयारी कर रही होती। जबकि सही अर्थों में रक्षाबंधन कार्यक्रम तभी सफल होता जब वह आशा बहनों के पास पहुंच कर उन्हें उनकी मांगों को लेकर आश्वस्त कर वापस देहरादून जाते।वही उन्होंने आशाओं को आश्वस्त किया कि कांग्रेस आशाओं की मांगों को लेकर उनके साथ खड़ी है।साथ ही सरकार से मांग करी की जल्द आशाओं की मांगों को पूरा किया जाए।क्योंकि कोरोना काल मे प्रदेश भर में आशाओं ने बेहतरीन कार्य कर आमजन को कोरोना जैसे जानलेवा संक्रमन से बचाने का कार्य किया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles