टनकपुर निकाय में कांग्रेस की अध्यक्ष पद प्रत्यासी हेमा वर्मा को महिलाओ का मिल रहा अपार समर्थन,वार्ड नंबर छ में वर्मा का चला तूफानी प्रचार,घर घर लगाई वोट की गुहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- निकाय चुनाव टनकपुर में निकाय की जंग परवान चढ़ने लगी है।जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है,चुनावी रोचकता बड़ती जा रही है।बात निकाय अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की प्रत्यासी पूर्व प्रधानाचार्य रही हेमा वर्मा की करी जाय तो विभिन्न वार्डों में महिलाओ का अपार समर्थन उन्हे मिलता दिख रहा है।जो अन्य प्रत्यासियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच सकता है।

वर्तमान में चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी एड़ी से चोटी का जोर लगाने में जुट गए हैं,कांग्रेस से महिला प्रत्याशी हेमा वर्मा ने मतदाताओं के बीच अपना जन संपर्क तेज कर दिया है।महिलाओ की टोलिया लगातार विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर हेमा वर्मा के समर्थन में वोट मांग रही है।
फिलहाल इस चुनाव में महिला वर्ग हेमा वर्मा के साथ लामबंद होता दिखने लगा है।

वही शनिवार को कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी हेमा वर्मा नें टनकपुर के वार्ड नंबर छः में डोर टू डोर प्रचार किया, इस दौरान चुनावी प्रचार में वर्मा के साथ सैकड़ो महिलायें मौजूद रही।जो प्रचार अभियान में उनके साथ मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  विवेकानंद जयंती पर विशेष - 12 जनवरी 1901 को स्वामी जी ने मनाया था मायावती आश्रम में अपना 38वा जन्मदिन,

वही हेमा वर्मा ने इस अवसर पर विश्वास जताया की नजर की जनता के साथ जिस तरह मातृ शक्ति का उन्हे समर्थन मिलता दिख रहा है।वह आने वाली 23 जनवरी को मतों में परिवर्तित हो उनकी विराट जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा।उन्होंने विश्वास दिलाया की जनता के आशीर्वाद से जीत उपरांत वह नगर के विकास को लेकर वह अभूतपूर्व कार्य करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  विवेकानंद जयंती पर विशेष - 12 जनवरी 1901 को स्वामी जी ने मनाया था मायावती आश्रम में अपना 38वा जन्मदिन,
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा नें नयागोठ, ज्यालफ़ार्म और मस्जिद एरिया में जनसम्पर्क कर कांग्रेस को वोट देने की करी अपील,आमजन के मिल रहे समर्थन से कांग्रेस उत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles