कांग्रेस प्रदेश सचिव उत्तराखंड आनंद सिंह माहरा ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री तोकनसाहू से की मुलाकात,सीमांत बनबसा- टनकपुर को स्मार्ट सिटी में विकसित करने का सौंपा मांग पत्र,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव आनंद सिंह माहरा ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री तोकनसाहू से मुलाकात की। कांग्रेस प्रदेश सचिव मेहरा ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री तोकनसाहू जी से भेंट कर टनकपुर-बनबसा क्षेत्र को स्मार्ट सिटी एवं मेट्रो सिटी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव सौंपा। इस अवसर पर मंत्री को एक औपचारिक ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया। जिसमे सीमांत चम्पावत क्षेत्र की भौगोलिक, सामरिक और आर्थिक विशेषताओं का उल्लेख करते हुए इसे स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने की आवश्यकता बताई गई।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त,चम्पावत तहसील क्षेत्र में व्यापक करते हुए प्रशासन ने JCB और चार डंपर किए सीज

ज्ञापन में बताया कि टनकपुर-बनबसा क्षेत्र भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिकों का आवागमन होता है। साथ ही यह क्षेत्र सैनिक व पूर्व सैनिक बाहुल्य है, तथा पर्यटन की अपार संभावनाओं से भरपूर है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के बाराकोट इलाके केग्राम सभा चुयरानीधरगड़ा तोक में घर से शौच को गए व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर उतारा मौत के घाट,एक महीने में वन्य जीव हमले में दूसरी मौत की घटना आई सामने, क्षेत्र में दहशत का माहौल,

स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत इस क्षेत्र का समुचित विकास न केवल स्थानीय जनता को सुविधाएँ प्रदान करेगा, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय व्यापार की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
माहरा ने आशा व्यक्त करी की केंद्रीय मंत्री द्वारा उनके प्रस्ताव पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles