कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता व किसान नेता डॉ गणेश उपाध्याय व स्थानीय किसानों ने प्रेस वार्ता कर पेराई सत्र शुरू होने के बाद से ही गन्ना किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं होने पर जताया आक्रोश,राज्य सरकार से जल्द भुगतान की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
डॉ गणेश उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस व किसान नेता

किच्छा(उधम सिंह नगर)- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता व किसान नेता डॉ गणेश उपाध्याय व स्थानीय किसानों ने प्रेस वार्ता कर पेराई सत्र शुरू होने के बाद से ही गन्ना किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं होने पर सरकार के किसानों के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा की पेराई सत्र के बाद दो माह से भी अधिक समय गुजरने के बाद भी गन्ना किसानों की फसल का भुगतान नही हो पाया है।जिससे किसानों को खेती किसानी को जारी रखने हेतु भारी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है।अगर सरकार द्वारा गन्ने का भुगतान नहीं किया जाता है तो गन्ना किसान चीनी मिल को गन्ने की सप्लाई बंद करने को मजबूर हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा कार्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा दिवस,पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता की ली गई शपथ,स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का भी हुआ शुभारंभ

किसान नेता गणेश उपाध्याय के अनुसार पेराई सत्र शुरू होने के बाद से किसानों को गन्ना भुगतान नहीं होने से किसानों में जबरदस्त आक्रोश है। नाराज किसानों ने सख्त चेतावनी दी कि जब तक उनके गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो जाता चीनी मिल को गन्ने की सप्लाई नहीं की जायेगी। किसान नेता उपाध्याय व स्थानीय किसानों ने कहा कि सरकार अपनी मनमानी पर उतर आई है। चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू हुए 2 महीने होने को जा रहे हैं। तथा चीनी मिलो पर किसानों का 500 करोड़ रु० से ऊपर का बकाया है लेकिन सरकार किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही। प्रदेश सरकार और चीनी मिल प्रशासन द्वारा किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है जिससे किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए विशेष अभियान में भारी मात्रा में कच्ची शराब की बरामद,अवैध कच्ची शराब निर्माण की भट्टियों को भी किया ध्वस्त,सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व में चला अभियान

उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही गन्ना किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो अभी तो नाराज किसान चीनी मिल को गन्ना सप्लाई बंद करने की चेतावनी दे रहा है। आगे व्यापक स्तर पर आन्दोलन कर चीनी मिल को पूर्ण बंद करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।फिलहाल सभी गन्ना किसान सरकार से जल्द गन्ना फसल के भुगतान की मांग करते है।ताकि किसान अपने परिवार का भरण पोषण कर किसानी के कार्य को सुचारू रख सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुस्लिम समुदाय ने उलेमा-ए-अहले सुन्नत संस्था के माध्यम से पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी सहायता राशि,खटीमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोबाढ़ पीड़ितों हेतु सहायता राशि भेंट कर मुस्लिम समाज ने की मानवता की मिसाल पेश
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles