कर्नाटक जीत का कांग्रेसियों ने खटीमा मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर मनाया जश्न,विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में लगे बजरंग बली के जयकारे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
भुवन कापड़ी,विधायक खटीमा

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष व कर्नाटक चुनाव में प्रभारी के रूप में अहम भूमिका निभाने वाले खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कर्नाटक विधानसभा की विराट जीत पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर जमकर जश्न मनाया। इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही कर्नाटक की जनता के द्वारा कांग्रेस को भारी जनादेश देने पर कर्नाटक की आवाम को धन्यवाद अर्पित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व के अवसर पर बूम वन रेंज के विभिन्न वन अनुभागों में चलाया गया वृहद वृक्षारोपण अभियान ,एक पेड़ मां के नाम संदेश के साथ रोपित किए गए सैकड़ो पोंधे

जीत का जश्न मना रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक भुवन कापड़ी के साथ हाथ में बजरंगबली की गदा लेकर जय श्री राम, व बजरंगबली के जयकारे भी लगाए। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए खटीमा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड भुवन कापड़ी ने कहा कि कर्नाटक मैं कांग्रेस को मिले भारी जनादेश ने यह बता दिया है कि अब देश की आवाम को बरगलाया नहीं जा सकता। देश की जनता आने वाले 2024 चुनाव में अब केंद्र की मोदी सरकार से बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की परेशानियो, बढ़ते भ्रष्टाचार, तमाम अन्य सवाल पूछेगी, जिन को दरकिनार कर भाजपा देश की जनता को बरगलाने का काम करती है। कर्नाटक में कांग्रेस की मिली जीत अब आने वाले समय में जनता द्वारा सिर्फ विकास की बात पर ही राजनेतिक दलों को अपने समर्थन देने की ओर भी परिलक्षित करती है।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को किया गया निलम्बित,सीएम धामी के सख्त रुख उपरांत प्रदेश भर में अधिकारियों पर लगातार हो रही कड़ी कार्यवाही

कर्नाटक जीत पर खुशी का इजहार करने वालो में विधायक खटीमा भुवन कापड़ी,रवीश भटनागर नगर अध्यक्ष,विनोद चंद,ब्लॉक अध्यक्ष,नासिर खान,रमेश रौतेला,उमेद सिंह रौतेला,रेखा सोनकर,लक्ष्मण राना,पंकज मेहता,गणेश सिंह,कमल असवाल,पंकज टम्टा,रेहान अंसारी,कमल मोडगिल,राज किशोर,उमेद सिंह,ललित ज्याला,सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेले 2025 के शुभारंभ अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करते हुए सभी श्रद्धालुओं एवं आयोजकों को मेले की दी शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles