खटीमा के चकरपुर वन चेतना मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम के निर्माण कार्य का विधायक भुवन कापड़ी ने किया निरीक्षण,निर्माण संस्था को गुणवत्ता पूर्ण कार्य के दिए निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
चकरपुर निर्माणाधीन स्टेडियम निर्माण कार्य का विधायक भुवन कापड़ी ने किया निरीक्षण

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा की विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड भुवन कापड़ी ने खटीमा विधानसभा के चकरपुर वन चेतना मैदान में पहुंचकर निर्माणाधीन स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पेयजल निर्माण निगम द्वारा बनाए जा रहे हैं चकरपुर स्टेडियम के निर्माण संबंधी जानकारी जहां उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से ली। साथ ही निर्माण स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को भी परखा।

यह भी पढ़ें 👉  पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस से 280 पर्यटकों का दल पहुंचा टनकपुर,सभी पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत, मानसखंड यात्रा का भी हुआ शुभारम्भ

विधायक कापड़ी ने निर्माण संस्था के अधिकारियों को स्टेडियम की गुणवत्ता और निर्माण कार्य को तय समयाअवधि पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक कापड़ी ने कहा कि उन्होंने अपनी विधानसभा के चकरपुर वन चेतना मैदान में बन रहे निर्माणाधीन स्टेडियम कार्य का औचक निरीक्षण किया है। निर्माण संस्था के अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखें स्टेडियम निर्माण को उसकी निश्चित समयावधि पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि स्थानीय युवा खिलाड़ियों को सही समय पर खेल मैदान अपने खेलो की प्रेक्टिस को मिल सके।

इस अवसर पर विधायक कापड़ी के साथ जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रवीन सिंह बिष्ट,वरिष्ट कांग्रेसी नेता विनोद चंद,उमेद सिंह ऐरी,मनोज कोहली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: एमेच्योर किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर डायनेस्टी के महक,रोहित व दीपक उत्तराखंड टीम में हुए चयनित,तीनो खिलाड़ी गोवा में मई माह में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles