खटीमा डिग्री कॉलेज में 5 सूत्रीय मांगों पर छात्रों की भूख हड़ताल 12वें दिन भी जारी,हड़ताली छात्रों ने सीएम उत्तराखण्ड से जताई उम्मीद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
छात्र नेता दीपक मुड़ेला खटीमा डिग्री कॉलेज

खटीमा(उत्तराखण्ड)- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछली 16 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठे छात्रों का आमरण अनशन 12 वे दिन भी जारी रहा।पूर्व में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जहां छात्र नेता दीपक मुड़ेला को चौथे दिन व उनके बाद आमरण अनशन पर बैठे छात्र पंकज जोशी व अरविंद कुमार को भी अगले 6 दिनों के भीतर जबरन धरना स्थल से उठा नागरिक अस्पताल खटीमा में भर्ती कर दिया गया था।लेकिन उसके बावजूद भी महाविद्यालय के दो अन्य छात्र अनिल ज्याला व तारिक खान ने अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प

आंदोलित छात्रों का आमरण अनशन 12वे दिन भी जारी है।अपने आंदोलन के बारे में छात्र नेता दीपक मुड़ेला का कहना है कि उनका अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 16 तारीख से लगातार उनका आमरण अनशन जारी है प्रशासन द्वारा उन्हें व दो अन्य छात्रों को जबरन आमरण अनशन से जहां पूर्व में उठा लिया गया था लेकिन हमने आमरण अनशन को जारी रखते हुए अनिल ज्याला व तारीक खान भूख हड़ताल पर बैठ गए है।उनका आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों को पूरा नही कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

दीपक मुड़ेला के अनुसार विश्व विद्यालय प्रशासन व राज्य सरकार से की जा रही उनकी पांचों मांगो में कॉलेज प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष के छात्र संघ कोष में लाइब्रेरी अनुदान दिए जाने की मांग को हालांकि मान लिया गया है।लेकिन उनकी प्रमुख मांग खटीमा डिग्री कॉलेज को कुमाऊं विश्वविद्यालय कैम्पस बनाये जाने, बीए,बीएससी,बीकॉम में सभी छात्रों को प्रवेश दिए जाने,सभी विद्यार्थियों को असाइनमेंट बेस पर प्रमोट करने,एमकॉम व एमए में ज्योग्राफी व एजुकेशन विषय संचालित करने की प्रमुख मांगे है।जिन्हें सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द पूरा करे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई

इसके साथ ही छात्र नेता दीपक मुड़ेला ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री जहां एक सितंबर को एक बार फिर खटीमा गोलीकांड की बरसी पर खटीमा पहुँच रहे है।उन्हें उम्मीद है कि वह अपनी विधानसभा के बच्चो को अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर भूखा प्यासा नही छोड़ वापस देहरादून नही जाएंगे।वह उनकी मांगों पर इस बार जरूर कुछ ना फैसला जरूर लेंगे।

अनशन स्थल पर मौजूद छात्रों में छात्र नेता दीपक मुड़ेला,अनिल ज्याला,तारिक खान,पंकज जोशी, चांद अंसारी,अरविंद कुमार,जतिन कुंवर,अनिल कुमार,सागर मिश्रा व आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles