खटीमा डिग्री कॉलेज में 5 सूत्रीय मांगों पर छात्रों की भूख हड़ताल 12वें दिन भी जारी,हड़ताली छात्रों ने सीएम उत्तराखण्ड से जताई उम्मीद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
छात्र नेता दीपक मुड़ेला खटीमा डिग्री कॉलेज

खटीमा(उत्तराखण्ड)- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछली 16 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठे छात्रों का आमरण अनशन 12 वे दिन भी जारी रहा।पूर्व में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जहां छात्र नेता दीपक मुड़ेला को चौथे दिन व उनके बाद आमरण अनशन पर बैठे छात्र पंकज जोशी व अरविंद कुमार को भी अगले 6 दिनों के भीतर जबरन धरना स्थल से उठा नागरिक अस्पताल खटीमा में भर्ती कर दिया गया था।लेकिन उसके बावजूद भी महाविद्यालय के दो अन्य छात्र अनिल ज्याला व तारिक खान ने अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार

आंदोलित छात्रों का आमरण अनशन 12वे दिन भी जारी है।अपने आंदोलन के बारे में छात्र नेता दीपक मुड़ेला का कहना है कि उनका अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 16 तारीख से लगातार उनका आमरण अनशन जारी है प्रशासन द्वारा उन्हें व दो अन्य छात्रों को जबरन आमरण अनशन से जहां पूर्व में उठा लिया गया था लेकिन हमने आमरण अनशन को जारी रखते हुए अनिल ज्याला व तारीक खान भूख हड़ताल पर बैठ गए है।उनका आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों को पूरा नही कर दिया जाता है।

Advertisement

दीपक मुड़ेला के अनुसार विश्व विद्यालय प्रशासन व राज्य सरकार से की जा रही उनकी पांचों मांगो में कॉलेज प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष के छात्र संघ कोष में लाइब्रेरी अनुदान दिए जाने की मांग को हालांकि मान लिया गया है।लेकिन उनकी प्रमुख मांग खटीमा डिग्री कॉलेज को कुमाऊं विश्वविद्यालय कैम्पस बनाये जाने, बीए,बीएससी,बीकॉम में सभी छात्रों को प्रवेश दिए जाने,सभी विद्यार्थियों को असाइनमेंट बेस पर प्रमोट करने,एमकॉम व एमए में ज्योग्राफी व एजुकेशन विषय संचालित करने की प्रमुख मांगे है।जिन्हें सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द पूरा करे।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

इसके साथ ही छात्र नेता दीपक मुड़ेला ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री जहां एक सितंबर को एक बार फिर खटीमा गोलीकांड की बरसी पर खटीमा पहुँच रहे है।उन्हें उम्मीद है कि वह अपनी विधानसभा के बच्चो को अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर भूखा प्यासा नही छोड़ वापस देहरादून नही जाएंगे।वह उनकी मांगों पर इस बार जरूर कुछ ना फैसला जरूर लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

अनशन स्थल पर मौजूद छात्रों में छात्र नेता दीपक मुड़ेला,अनिल ज्याला,तारिक खान,पंकज जोशी, चांद अंसारी,अरविंद कुमार,जतिन कुंवर,अनिल कुमार,सागर मिश्रा व आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *