सिटी कान्वेंट स्कूल की महंगी लीड कोर्स की किताबो के खिलाफ अभिभावक व सामाजिक कार्यकर्ताओं का धरना जारी,बार एसोसिएशन ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर दिया अपना समर्थन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा में पिछले सवा महीने से सिटी कान्वेंट स्कूल के द्वारा बेहद महंगी लीड कोर्स की किताबें लगाए जाने का जहां अभिभावक विरोध कर रहे हैं। वही तहसील खटीमा में स्कूल के खिलाफ अपना धरना भी जारी रखे हुए हैं। तहसील खटीमा में स्कूल के खिलाफ धरने पर बैठे अभिभावकों का खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर धरने को अपना समर्थन दिया।

Advertisement

गौरतलब है की सिटी कान्वेंट स्कूल के अभिभावकों के इस आंदोलन को जहां खटीमा के वरिष्ठ भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता भुवन जोशी व किशोर जोशी ने पूर्ण समर्थन दिया हुआ है।वही अब इस आंदोलन से अन्य संगठन भी जुड़ने लगे हैं। बृहस्पतिवार को खटीमा तहसील परिसर में स्कूल की महंगी किताबें ,विकास शुल्क सहित अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे अभिभावकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के धरने को खटीमा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने समर्थन दिया।

Advertisement

धरना स्थल पर पहुंचकर खटीमा बार एसोसिएशन के महामंत्री एड छत्तर सिंह सैला व बार के अन्य अधिवक्ता गणों ने अपना समर्थन दे स्कूल की हठधर्मिता के खिलाफ धरना दिया। साथ ही बार एसोसिएशन ने स्थानीय प्रशासन से सिटी कान्वेंट स्कूल की महंगी लीड कोर्स की किताबों को हटाने का काम करें। सरकार द्वारा जारी एनसीईआरटी की किताबों को भी स्कूल पर लागू किया जाए। बार सदस्यों के द्वारा अभिभावकों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिए जाने की भी घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

इस अवसर पर बार एसोसिएशन खटीमा के महामंत्री एड छतर सिंह सैला, वरिष्ठ अधिवक्ता रामबचन, एडवोकेट गोपाल अग्रवाल, शेखर राणा ममता राणा बबलू गड़कोटी मौजूद रहे। जबकि अभिभावकों के धरने को पूर्ण समर्थन दे रहे वरिष्ठ भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मोहन जोशी किशोर जोशी पूरन सिंह, दिनेश वर्मा ,मनोज चंद दिनेश भट्ट, जितेंद्र जोशी ,आनंद सिंह, सीएस भाटिया, सोनू वर्मा आदि दर्जनों अभिभावक मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

सिटी कान्वेंट स्कूल को आखिरकार पत्रकारों की आई याद,प्रेस वार्ता कर रखा अपना पक्ष

खटीमा में पिछले सवा महीने से भी अधिक समय से सिटी कान्वेंट स्कूल के अभिभावक महंगी लीड लेट कोर्स की किताबों के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं। वही अब लगातार आंदोलन के जोर पकड़ने पर स्कूल प्रबंधन को स्थानीय पत्रकारों की याद आ गई। बृहस्पतिवार को स्कूल प्रबंधन ने स्कूल प्रेस में प्रेस वार्ता बुलाकर सिटी कान्वेंट स्कूल प्रबंधन द्वारा अपना पक्ष रखा गया। सिटी कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया स्कूल द्वारा पिछले 3 साल से लीड कोर्स को चलाए जा रहा है। लेकिन उनके इस संचालित कोर्स के खिलाफ कुछ लोग आंदोलन कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि संभवत इस आंदोलन में उनके स्कूल के अभिभावक नहीं है। लीड कोर्स को लेकर अभिभावकों का उन्हें पूर्ण समर्थन है। लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों के समर्थन का कोई भी पत्र मीडिया को फिलहाल जारी नहीं किया गया। साथ ही इस आंदोलन में स्कूल के अभिभावकों के संभवत ना होने के शब्द का प्रयोग किया गया है। फिलहाल स्कूल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के बाद आंदोलित अभिभावकों का स्कूल की प्रेस विज्ञप्ति के संदर्भ में बयान सामने आना बाकी है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु नानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक चमत्कार का गवाह है, गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब,
गुरु घर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु
अभिभावकों के आंदोलन को समर्थन देता बार एसोसिएशन खटीमा
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *