
मनोज कापड़ी,संवाददाता
चंपावत(उत्तराखंड)- चम्पावत में कोरोना से जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत होने का मामला सामने आया है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की चपेट में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 12 में पढ़ने वाली 16 वर्ष की छात्रा आई थी। छात्रा कोरोना के एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकली थी।
सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल ने बताया कि चम्पावत जिले के च्यूराखर्क गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा रितिका खर्कवाल की तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार को उसके परिजन जिला चिकित्सालय चम्पावत लाए थे। छात्रा में कोरोना के लक्षण देखते हुए उसका एंटीजन टेस्ट लिया गया था। जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी। सीएमओ ने बताया है कि रात में छात्रा की तबियत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर में रखा गया। शुक्रवार की सुबह छात्रा को रेफर करने की तैयारियां हो रही थीं कि छात्रा की मौत हो गई।

सीएमओ के अनुसार छात्रा का जीनम सीक्वेंस व आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि छात्रा की मौत कोरोना से हुई या किसी और बीमारी से। सीएमओ ने बताया कि छात्रा एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

मृतक छात्रा के गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल के लिए भेज दी गई है। छात्रा की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सीएमओ ने कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। जानकारी के मुताबिक छात्रा कुछ दिन पहले ही बाहर से अपने घर पहुंची हुई थी। छात्रा की मौत से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
फिलहाल ऐतिहातन स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने मृतक छात्रा के परिवार,आसपास व छात्रा के संपर्क में रहे कुल 19लोगो के कोरोना टेस्ट किए गए है।साथ मृतका के घर व आसपास के घरों को सेनेटाइज किया गया है।






