चंपावत में कोरोना की दस्तक,कोरोना संक्रमित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत से मचा हड़कंप,प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी,संवाददाता

चंपावत(उत्तराखंड)- चम्पावत में कोरोना से जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत होने का मामला सामने आया है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की चपेट में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 12 में पढ़ने वाली 16 वर्ष की छात्रा आई थी। छात्रा कोरोना के एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकली थी।

सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल ने बताया कि चम्पावत जिले के च्यूराखर्क गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा रितिका खर्कवाल की तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार को उसके परिजन जिला चिकित्सालय चम्पावत लाए थे। छात्रा में कोरोना के लक्षण देखते हुए उसका एंटीजन टेस्ट लिया गया था। जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी। सीएमओ ने बताया है कि रात में छात्रा की तबियत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर में रखा गया। शुक्रवार की सुबह छात्रा को रेफर करने की तैयारियां हो रही थीं कि छात्रा की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष पद पर राजशेखर जोशी हुए नियुक्त.पहली बार किसी राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेक्नोक्रेट की प्रतिभा को मुख्यमंत्री ने दिया सम्मान.

सीएमओ के अनुसार छात्रा का जीनम सीक्वेंस व आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि छात्रा की मौत कोरोना से हुई या किसी और बीमारी से। सीएमओ ने बताया कि छात्रा एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  जेईई मेन्स परीक्षा में डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र छात्राओं की प्रतिभा का जलवा,डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के 17 छात्रों ने की जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण,स्कूल प्रबंधन व शिक्षको में खुशी की लहर

मृतक छात्रा के गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल के लिए भेज दी गई है। छात्रा की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सीएमओ ने कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। जानकारी के मुताबिक छात्रा कुछ दिन पहले ही बाहर से अपने घर पहुंची हुई थी। छात्रा की मौत से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के चकरपुर बिचपुरी हल्दू निवासी पीयूष जोशी ने जेईई मेंस परीक्षा 2024 में अखिल भारतीय स्तर की कठिनतम परीक्षा में 691 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन,पीयूष शिक्षाविद प्रकाश जोशी के पुत्र व वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी के है भतीजे

फिलहाल ऐतिहातन स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने मृतक छात्रा के परिवार,आसपास व छात्रा के संपर्क में रहे कुल 19लोगो के कोरोना टेस्ट किए गए है।साथ मृतका के घर व आसपास के घरों को सेनेटाइज किया गया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles