सितारगंज(उत्तराखंड)- पूरे प्रदेश में जहां एक बार फिर कोरोना के मामले बड़ते जा रहे है। वही उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में बड़े कोरोना विस्फोट का मामला सामने आया है।
सितारगंज में स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच के उपरांत एक साथ एक स्कूल के 55 बच्चे स्वास्थ्य विभाग की जांच में कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है।7 तारीख को स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैसिनेशन के दौरान 1550बच्चों के कोरोना सैंपल लिए गए थे।
सितारगंज के खटीमा रोड़ स्थित जी एस कांवेंट स्कूल के है सभी155 बच्चों की कोरोना जॉच में 55बच्चे पॉजिटिव आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमित बच्चो को होम आइसोलेट या कॉविड केयर सेंटर में रखने की तैयारी कर ली हैं।सभी बच्चो को मेडिकल कीट का भी वितरण किया गया है।साथ ही एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चो के संक्रमित पाए जाने से सभी स्कूली बच्चों के कोरोना टेस्ट की भी स्वास्थ्य विभाग अब तैयारी कर रहा है।फिलहाल 15 से लेकर 18आयु वर्ग के सभी बच्चों को कोविड टिकाकरन के अभियान को तेजी से करने के निर्देश कर दिए गए हैं।