टनकपुर तहसीलदार सहित सीएमएस आये कोरोना पॉजिटिव,तहसील व संयुक्त चिकित्सालय में मचा हड़कंप,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- प्रदेश के सीएम सहित जहां तमाम राजनीतिक शख्सियत कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुकी है।वही कोरोना की दूसरी लहर में अब फ्रंट लाइन पर काम करने वाले प्रशासनिक व स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने लगे है।दो दिन पहले जहां चम्पावत जिले के सीएमओ कोरोना संक्रमित पाए गए थे।वही सोमवार को टनकपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी और तहसीलदार खुशबू पांडेय एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर के बाद तहसील व अस्पताल में हड़कंप मचा है।एतिहातन दोनों अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: ब्लॉक प्रमुख सहित बीडीसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न,बीडीसी की प्रथम बैठक 4 सितम्बर को होगी आयोजित,

स्वास्थ्य विभाग टनकपुर द्वारा फिलहाल दोनों ही अधिकारियों के संपर्क में आने वालो को ट्रेस कर उनकी जांच की प्रक्रिया की जा रही है।टनकपुर बनबसा क्षेत्र के कोविड प्रभारी डॉ. उमर के अनुसार तहसीलदार व सीएमएस ह्यांकी को एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है। इनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों व अन्य लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।ताकि उन सभी की भी एतिहातन कोरोना जांच की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: नगर पालिका से भुगतान की मांग को लेकर परिवार सहित ठेकेदार शत्रुध्न कोठारी के पालिका परिसर में धरने में बैठने पर जागा नगर पालिका प्रशासन,ठेकेदार के रुके पेमेंट के जल्द जारी करने के आश्वाशन उपरांत हुआ धरना समाप्त

वहीं सीएमएस और तहसीलदार के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल और तहसील परिसर में खलबली मची हुई है। हालांकि तहसील व संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर पूर्व की भांति खुले हुए है।तहसीलदार के संक्रमित पाए जाने पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया का कहना है कि तहसीलदार कुछ दिनों से तहसील में नहीं आ रही हैं, जिस कारण अन्य कर्मचारी फिलहाल उनके संपर्क में नहीं आये हैं। इसीलिए तहसील को एतिहातन बंद ना कर चालू रखा गया है।वहीं पता चला है कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आये सीएमएस भी बीते तीन-चार दिनों से अपने कमरे के भीतर ही आराम कर रहे थे।जिससे अस्पताल में भी संक्रमण की संभावना कम है।फिर भी एतिहातन दोनों अधिकारियों के सम्पर्क में आये लोगो को ट्रेस किया जा रहा है।जिससे उनकी कोरोना जांच कर संक्रमण को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मेजर ध्यानचंद जयंती, राष्ट्रीय खेल दिवस – 2025, समारोह में बोले सीएम,अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles