बनबसा एनएचपीसी परिसर निवासी युवक की संदिग्ध हालत में लगी आग से जलकर हुई मौत,पुलिस ने शव कब्जे में ले जांच की शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र के एनएचपीसी परिसर में संदिग्ध हालत में लगी आग से जलकर बीसीए के छात्र की अपने आवास पर मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर शव कब्जे में ले घटना की जांच शुरू कर दी है।

पूरी जानकारी के अनुसार एनएचपीसी अस्पताल की स्टाफ नर्स रजनी गुप्ता एनएचपीसी परिसर स्थित डी 48 में सपरिवार रहतीं हैं। उनके आवास पर शुक्रवार दोपहर बाद संदिग्ध हालत में आग लग गई। वहां से धुआं देख कई लोग वहां पहुंचे। घटना के समय की मां रजनी एनएचपीसी अस्पताल में थीं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट के चुयरानी के धरगड़ा तोक में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में हुआ कैद,वन विभाग सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, बीते 9 दिसंबर को स्थानीय व्यक्ति को गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।

जबकि वहां मौजूद रजनी के पति पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने एनएचपीसी प्रशासन, दमकल और पुलिस को सूचित किया। इसी बीच वहां सीआईएसएफ कर्मी भी पहुंच गए। उन्होंने देखा कि मानव गुप्ता (21) जल रहा था। वह वर्तमान में बीसीए का छात्र था।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बीती देर रात खटीमा रोडवेज बस स्टेशन के समीप युवकों पर चाकू से हमला,एक युवक की हुई मौत दो अन्य हुए घायल,घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर,घटना के बाद हमलावर हुए फरार,पुलिस तलाश में जुटी

घटना के उपरांत लोगों और दमकल कर्मियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पंचनामा, पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।आग कैसी लगी इन सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है।फिलहाल युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट के चुयरानी के धरगड़ा तोक में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में हुआ कैद,वन विभाग सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, बीते 9 दिसंबर को स्थानीय व्यक्ति को गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles