नानकमत्ता(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में 25 अगस्त की रात को बर्थडे पार्टी के दौरान जीजा के द्वारा साले की हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए सभी छ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी जीजा व उसके पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
हम आपको बता दे की नानकमत्ता में 25अगस्त की रात को हुए हत्या प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि 25 अगस्त को नानकमत्ता के सिद्धि नवदिया इलाके में बच्चे के जन्मदिन पार्टी के दौरान अजय वाल्मिकी नाम के युवक की उसके घर पार्टी में आए जीजा से किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई जिस पर उसके जीजा व साथियों द्वारा अजय के साथ की गई मारपीट में वह गंभीर घायल हो गया।अस्पताल इलाज के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया था।
मृतक के परिजनों की तहरीर पर मृतक के जीजा व इसके पांच साथी कुल छ लोगो के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं पर नानकमत्ता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। हत्या प्रकरण के खुलासे को लेकर थानाध्यक्ष नानकमत्ता देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हत्या के नामजद सभी छ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार पुत्र बनवारी लाल,संजय पुत्र पप्पू,विशाल पुत्र पप्पू,विकास पुत्र’ धर्मेन्द्र, सूरज पुत्र बाबूराम,आकाश पुत्र राकेश है।जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।सीओ खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी ने हत्या का खुलासा करते हुए जहां पूरे प्रकरण में शामिल हत्यारोपी सभी नामजद छ आरोपियों को 12घंटे के भीतर नानकमत्ता पुलिस द्वारा पकड़े की बात कही है।साथ ही बेहद तत्परता से नानकमत्ता पुलिस द्वारा हत्या के खुलासे पर पूरी पुलिस टीम की सराहना की है।