रोडवेज मृतक आश्रितो ने एक बार फिर से दी शासन प्रशासन को अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी,लंबे समय से सरकार से रोडवेज में समायोजन की कर रहे है मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें


टनकपुर(चंपावत) – उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने उत्तराखंड सरकार से रोडवेज के मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में स्थाई नियुक्ति देने से संबंधित अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 22 दिसंबर 2022 गुरुवार से पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दे दी है, संगठन ने अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को संबोधित सूचना पत्र प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्या को सौंपा है।

सूचना पत्र में संगठन ने लिखित तौर पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है, सूचना पत्र में लिखित तौर पर कहां गया है,कि जब तक उत्तराखंड सरकार रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में स्थाई नियुक्ति नहीं दे देती है,तब तक संगठन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

धरने से संबंधित सूचना पत्र देने वालों में संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ महामंत्री अंजू पाल, संगठन मंत्री अनीता देवी, कोषाध्यक्ष नीलम सिंह,शांति देवी एवं संगठन के संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page