टनकपुर(चंपावत) – उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने उत्तराखंड सरकार से रोडवेज के मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में स्थाई नियुक्ति देने से संबंधित अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 22 दिसंबर 2022 गुरुवार से पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दे दी है, संगठन ने अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को संबोधित सूचना पत्र प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्या को सौंपा है।
सूचना पत्र में संगठन ने लिखित तौर पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है, सूचना पत्र में लिखित तौर पर कहां गया है,कि जब तक उत्तराखंड सरकार रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में स्थाई नियुक्ति नहीं दे देती है,तब तक संगठन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
धरने से संबंधित सूचना पत्र देने वालों में संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ महामंत्री अंजू पाल, संगठन मंत्री अनीता देवी, कोषाध्यक्ष नीलम सिंह,शांति देवी एवं संगठन के संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी मौजूद रहे।