बनबसा डेविड पेंटर स्कूल गुदमी में एसएसबी ने नागरिक कल्याण हेतु कैंप का किया आयोजन,स्थानीय ग्रामीणों को कृषि यंत्र के वितरण के साथ मानव व पशु चिकित्सा का दिया लाभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अनिल कुमार नेहरा,कार्यवाही कमांडेंट 57 वी वाहिनी एसएसबी सितारगंज

बनबसा(चम्पावत)- उत्तराखंड की भारत नेपाल सीमा पर सीमांत सुरक्षा का जिम्मा जहां सशस्त्र सीमा बल के द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। इसके साथ ही एसएसबी नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमांत गांव में रहने वाले स्थानीय ग्रामीणों के कल्याण हेतु भी अनेकों कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को चंपावत जिले के बनबसा डेविड पेंटर हाई स्कूल गुदमी परिसर में ससस्त्र सीमा बल के धनुष पुल ‘ए’ समवाय द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम हेतु कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर 57 वी वाहिनी सितारगंज के कार्यवाहक कमांडेंट अनिल कुमार नेहरा ने शिरकत की।

एसएसबी ने इस कैंप के माध्यम से बनबसा नेपाल सीमा पर रहने वाले 37 ग्रामीणों को जहां कृषि यंत्रों का वितरण किया। वही कैप में मानव चिकित्सा व पशु चिकित्सा का भी लाभ स्थानीय ग्रामीणों को दिया गया। साथ ही इस अवसर पर मेडिकल कैंप के माध्यम से निशुल्क दवाओं का भी वितरण एसएसबी के द्वारा किया गया। नागरिक कल्याण कैप में पहुंचे 57 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अनिल कुमार नेहरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि एसएसबी समय-समय पर नागरिक कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करती रहती है इसी के तहत बनबसा क्षेत्र के डेविड पेंटर स्कूल परिसर में एसएसबी ने नागरिक कल्याण हेतु कैंप का आयोजन कर 37 स्थानीय ग्रामीणों को कृषि यंत्रों का वितरण किया है वहीं दो स्कूलों को फर्नीचर वह मेडिकल कैंप के माध्यम से 110 स्थानीय ग्रामीणों को चिकित्सा का लाभ व निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया है।

एसएसबी नागरिक कल्याण कैंप बनबसा के विभिन्न छायाचित्र

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर

कमांडेंट अनिल कुमार नेहरा ने कहा की सशस्त्र सीमा बल आगे भी नागरिक कल्याण के कार्यक्रमों को सीमांत क्षेत्र में आयोजित करती रहेगी। ताकि सीमा क्षेत्र की जनता को इस तरह के कैंपों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। सशस्त्र सीमा बल के नागरिक कल्याण कार्यक्रम पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जहां खुशी जाहिर की साथ ही सीमांत क्षेत्र में लगातार नागरिक कल्याण कैंप के आयोजन पर एसएसबी का धन्यवाद भी अदा किया।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक
जसवंत बसेड़ा ,स्थानीय जनप्रतिनिधि

सोमवार को आयोजित सशस्त्र सीमा बल के नागरिक कल्याण कार्यक्रम में डॉ अतुल कुमार द्वितीय कमान चिकित्सा, डॉक्टर एल सिंह, कमांडेंट पशु चिकित्सा, उप निरीक्षक शेर सिंह, सहित एसएसबी के अन्य कार्मिक मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मझगांव दीपक प्रकाश चंद, ग्राम प्रधान गुदमी जसवंत बसेड़ा, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles