शारदा इंटर मीडियट स्कूल बनबसा में 57 वी वाहिनी SSB बनबसा के द्वारा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- चंपावत जनपद के बनबसा स्थित शारदा इंटर मीडियट स्कूल बनबसा में 57 वी वाहिनी SSB सितारगंज के कमांडिंग अधिकारी अनिल नेहरा के दिशानिर्देश में C Coy banbasa के कमांडर निरीक्षक नागेंद्र सिंह के द्वारा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे पहाड़ी नृत्य , देशभक्ति गाने एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

जिसमें SSB के जवानों ने एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने अपने संस्कृति, वेशभूषा, खान-पान,तथा शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूली बच्चो ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के दौरान SSB इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बच्चों को बताया कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्धेश्य एक दूसरे के कल्चर को समझना,उससे जुड़ी जानकारी हासिल करना तथा ज्ञान को बढ़ावा देना है । इस कार्यक्रम में SSB से निरीक्षक नागेंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रीति यादव ,उप निरीक्षक पीयूष सिंह अन्य SSB कार्मिक तथा स्कूल से प्रिन्सिपल महेन्द्र कुमार पूर्व प्रधानाध्यापक राजेश कुमार तिवारी और अध्यापकगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा:कैमिस्ट एसोसिएशन खटीमा के जी डी जोशी बने 6वी बार अध्यक्ष, दवा व्यवसाइयों के हितों की रक्षा व नशे का कारोबार करने वालो दवा विक्रेताओं पर अंकुश लगाना होगी प्राथमिकता
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles