बैंक खाते से लाखो उड़ाने वाले साइबर अपराधी को बनबसा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार,साइबर ठग फ्री फायर गेम के नाम पर बच्चो को बनाता था निशाना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
साइबर अपराधी बनबसा पुलिस की गिरफ्त में

बनबसा(उत्तराखंड) – चंपावत जिले की बनबसा पुलिस व साइबर सेल की टीम के संयुक्त प्रयास से साइबर ठगी के एक मामले में आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूरे मामले के अनुसार चुना भट्टा क्षेत्र की निवासी कलावती देवी द्वारा 12मार्च को बनबसा थाने में तहरीर देकर शिकायत की गई थी कि उनके पोते योगेंद्र चंद जिसकी उम्र 12,से 13,साल के करीब है, वह मोबाइल पर खेले जाने वाले फ्री फायर गेम के माध्यम से दिल्ली निवासी एक युवक के संपर्क में आया। साइबर अपराधी ने बनबसा निवासी बच्चे से गेम आईडी देने का लालच देने के नाम पर बहला फुसला कर बनबसा निवासी बच्चे से पेटीएम खाते से अलग-अलग तिथियों में ₹146,800 की धनराशि निकाल ली है।

उक्त मामले में पीड़ित महिला ने इस साइबर ठगी की जानकारी बनबसा थाने में दी ।जिस पर पीड़ित महिला की तहरीर पर दिल्ली निवासी राम आनंद नामक उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत बनबसा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वहीं इस मामले की विवेचना थाने के एसआई कैलाश जोशी के सुपुर्द की गई। जबकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पींचा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अविनय कुमार चौधरी को निर्देशित किया गया कि उक्त मामले का जल्द से जल्द अनावरण किया जाए। वहीं सीओ ऑपरेशन अभिनय चौधरी के नेतृत्व में बनबसा थाना पुलिस व साइबर सेल टीम ने उक्त मामले में दिल्ली से साइबर क्राइम अपराधी राम आनंद को मोहन पार्क नवीन शाहदरा पूर्वी दिल्ली से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक मोबाइल फोन एम आई व एक सीएम बरामद की गई है।

साइबर ठगी के उक्त मामले में ऑपरेशन सीओ अभिनव चौधरी ने मीडिया के सामने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा की बनबसा थाना क्षेत्र में साइबर ठगी मामले मे शामिल आरोपी को शाहदरा पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।साथ ही आरोपी पर धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वही आरोपी द्वारा साइबर ठगी कर खाते से उड़ाई गई 146800रुपए की धनराशि कोर्ट के माध्यम से वापसी कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

उक्त मामले का अनावरण करने वाली टीम में पुलिस टीम अभिनय कुमार चौधरी (COऑपरेशन) उ0नि0 श्री कैलाश जोशी, कानि0 बिहारी लाल साईबर सैल,का0 एसओजी प्रवीण कुमार, कानि0 गिरीश भट्ट,-कानि0सद्दाम हुसैन साईबर सैल, कानि0 विनोद जोशी साईबर सैल ,म0कानि0 सपना ढेक साईबर सैल,म0कानि0 रीनू रानी साईबर सैल,म0कानि0 आशा गोस्वामी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

साइबर ठगी के लगातार बड़ते मामलो को देखते हुए चम्पावत पुलिस की आमजन से अपील:

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

साइबर ठगी मामलो को लगातार बड़ते हुए देखते हुए चम्पावत जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है की अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर न करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन न करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सैल चम्पावत-9411111959, साईबर टोल फ्री नम्बर-1930, तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page