खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी, प्रीति शर्मा असिस्टेंट कमांडेंट व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा मुख्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। संपूर्ण विद्यालय प्रांगण तिरंगे झंडे के रंग में छाया रहा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से संबंधित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव की इस पावन बेला पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। तिरंगा हमारे भारत की पहचान है किसी भी देश की संस्कृति उसके लोगों के ह्रदय और आत्मा में बसती है। देश के विकास में योगदान देना और देश को सशक्त बनाना भी देशभक्ति है। इसलिए देश के सभी नागरिकों को देश की रक्षा, स्वाभिमान एवं विकास के लिए काम करना चाहिए। देश की प्रगति एवं विकास पर हमारा विकास निर्भर करता है।
इस दौरान संपूर्ण विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना व जोश देखने लायक था।
इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि देशभक्ति की भावना देश के हर नागरिक के अंदर होनी चाहिए, तभी वो देश के प्रति अपने कर्तव्यों को बखूबी समझ पाएगा। देशभक्ति एक अद्भुत एहसास है, जिसे सिर्फ वो ही समझ सकता है, जो अपने देश से बिना स्वार्थ के प्रेम करता है। साथ ही अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि सभी विद्यार्थी अपने लक्ष्य पर विशेष ध्यान दें, यदि सभी विद्यार्थियों का लक्ष्य केंद्रित रहेगा तो उन्हें निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी।इस दौरान विद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रभात फेरी व तिरंगा रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम व आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू भट्ट ने कहा कि देशभक्ति दिखावे की नहीं होनी चाहिए, बल्कि ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ हम सभी को देश के प्रति अपने कर्म करने चाहिए ईमानादारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना भी देशभक्ति कहलाती है।कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन कविता सामंत, दया किशन पंत, विक्रम नाथ, श्रीमती उषा चौसाली, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर, श्रीमती गीता पाण्डेय, श्रीमती प्रभा जोशी, अशोक जोशी, भरत बिष्ट, विजय रावत, कमल इकराल, रमेश जोशी व विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।