खटीमा-सिसैया-बंधा इलाके में डैम का जल भराव बना दो साल की मासूम का काल,गांव में पसरा मातम

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा क्षेत्र के सिसैया -बंधा इलाके में दो साल की मासूम बच्ची की शारदा सागर डैम के पानी से सिसैया- बंधा गांव में हुए जलभराव मे डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

Advertisement
Advertisement
मासूम बच्ची की मौत के बाद शोकाकुल गांव

मंगलवार को मजदूरी पेशा करने वाले गांव के पिंटू पुत्र हरेंद्र की दो साल की बच्ची कृतिका खेलते-खेलते घर के पास हुए डैम के जल भराव में जा गिरी।बच्ची के घर के पास हुए जलभराव में डूबने की खबर से परिजनों के होश उड़ गए।आनन फानन में बच्ची को पानी से बाहर निकाल इलाज हेतु नागरिक अस्पताल खटीमा ले जाया गया। किन्तु अभागी बच्ची ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित

मासूम बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। गौरतलब है कि शारदा सागर डैम में बसे इन गांवों में हर साल जरूरत से ज्यादा पानी भर दिया जाता है जिसकी वजह से ग्रामीणों का आना जाना दुभर हो जाता है और घरों में भी पानी घुस जाता है साथ ही ग्रामीणों की फसल भी बुरी तरह चौपट हो जाती है।डेम के पानी से जान माल का खतरा भी बना रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

सिसैया -बंधा इलाके में घटित दुखद घटना के बाद गाँव के निवासी छोटेलाल वह रमाकांत का कहना है की हमारे गांव में हर साल शारदा सागर डैम में जरूरत से ज्यादे पानी भर कर हम लोगों बुरी तरह तबाह कर दिया जाता हैं। जिससे हर समय जान माल का खतरा बना रहता है इसी वजह से आज गांव की 2 वर्ष की मासूम बच्ची की डैम की वजह से हुए जलभराव में डूबने से दर्दनाक मौत हुई है । हम लोग शासन प्रशासन से बार-बार आवश्यकता से अधिक जलभराव न करने की बात करते रहते हैं लेकिन शासन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है।परिणाम स्वरूप गांव की मासूम बच्ची को अपनी जान गवानी पड़ी है।

[smartslider3 slider=”2″]
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *