देहरादून(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में जनपद अल्मोड़ा के चमन वर्मा ने भेंट की। अपने हैरतअंगेज स्टंट और कलाबाजी से इंटरनेट पर छाए पहाड़ के युवा चमन वर्मा को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की प्रशंसा की और उनके ट्रेनिंग आदि के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं में बहुत प्रतिभाएं हैं, बस उन्हें तराशने और सही प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत भी बताया।
गौरतलब़ है कि अल्मोड़ा के चमन वर्मा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अपनी हैरतअंगेज स्टंट व कलाबाजी के चलते छाए हुए हैं। सोशल मीडिया में ट्रेंड करने वाले अल्मोड़ा के होनहार युवा को मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों पर उनकी पीठ थपथपाते हुए शुभकामनाएं दी है। साथ ही प्रदेश की इस तरह की प्रतिभाओं को हर संभव मदद का भरोसा दिला उन्हें बेहतर मंच प्रदान करने की बात कही है। ताकि वह आगे बढ़ उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकें।