देहरादून; स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द,न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के बाद सरकार का बड़ा फैसला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एकल सदस्यीय जांच आयोग की अंतरिम रिपोर्ट मिलने के बाद परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया।

आयोग की अध्यक्षता उत्तराखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें परीक्षा में अनियमितताओं की पुष्टि की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सख्त निर्देश— बच्चों की सुरक्षा के लिए कफ सिरप बिक्री पर सख्त निगरानी, 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द

पेपर लीक के बाद छात्रों ने उठाई थी आवाज

21 सितंबर को आयोजित इस परीक्षा में प्रदेशभर से करीब 1.05 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक केंद्र से पेपर के तीन पेज मोबाइल के माध्यम से लीक होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। घटना के बाद अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश फैल गया था।

छात्र संगठनों ने परीक्षा रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था। आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री धामी स्वयं आंदोलन स्थल पहुंचे थे और सीबीआई जांच की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ सोशल साइंस इंस्टीट्यूशंस के 24वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का किया शुभारंभ,

जनसंवाद और जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्णय

मुख्यमंत्री धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठन के साथ ही न्यायमूर्ति ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित किया था। आयोग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर अभ्यर्थियों और जनप्रतिनिधियों से जनसंवाद कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की।

रिपोर्ट में परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं की पुष्टि करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए, जिनके आधार पर सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 21 सितंबर, 2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अंतरिम रिपोर्ट की प्रस्तुत

भाजपा विधायकों ने भी उठाई थी छात्रहित की मांग

शुक्रवार को भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर परीक्षा को छात्रहित में रद्द कर दोबारा आयोजित करने की मांग की थी। सरकार ने अब यह कदम उठाकर छात्रों के पक्ष में बड़ा निर्णय लिया है।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles