मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस पर भारत स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधिमण्डल ने की शिष्टाचार भेंट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस के अवसर पर भारत स्काउट गाइड की स्टेट चीफ कमीश्नर सुश्री सीमा जौनसारी के नेतृत्व में भारत स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्टीकर (ध्वज) लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: रिलायंस कंपनी के कर्मचारियों को हल्द्वानी से पिथौरागढ़ ले जा रही कैमू बस चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तियां यूबैंड पर अनियंत्रित होकर पलटी।मची बीच सड़क पर चीख पुकार,चालक परिचालक सहित बस में सवार रिलायंस कर्मी हुए घायल।गंभीर घायल पांच को किया हायर सेंटर रेफर

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपना अंशदान देते हुए कहा कि अनुशासन, सेवा भाव और परोपकार को बढ़ावा देने में भारत स्काउट एवं गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने अधिक से अधिक छात्रों को स्काउट एवं गाइड से जोडे जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि इससे छात्रों में सेवाभाव एवं अनुशासन की भावना जागृत होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 21 सितंबर, 2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अंतरिम रिपोर्ट की प्रस्तुत

इस अवसर पर श्री रविन्द्र मोहन काला, डॉ. दलजीत कौर, बी.एस.रावत, सुश्री रेश्मा परवीन, राहुल रतूड़ी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: 840 राजकीय विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में संचालित वर्चुअल एवं स्मार्ट कक्षाओं के केन्द्रीयकृत स्टूडियो का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles