उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के शिष्टमंडल ने सीएम से देहरादून में की मुलाकात, रोडवेज मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर परिवहन निगम में संयोजित करने की लगाई गुहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन जहाँ लंबे समय से रोडवेज मृतक आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर परिवहन निगम में समायोजित करने की मांग कर रहा है।वही अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर उत्तराखण्ड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के एक शिष्टमंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस के जनता दर्शन हॉल में जाकर मुलाकात की।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष पद पर राजशेखर जोशी हुए नियुक्त.पहली बार किसी राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेक्नोक्रेट की प्रतिभा को मुख्यमंत्री ने दिया सम्मान.
सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात करता उत्तराखण्ड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का शिष्टमण्डल

उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में संगठन के उपाध्यक्ष नमांशु, शुभम सिंह,अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को उत्तराखंड रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर परिवहन निगम में संयोजित करने से संबंधित गंभीर समस्या से अवगत कराया साथ ही इस गंभीर समस्या से संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौपा।

मुख्यमंत्री धामी ने रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की मांगों को सुन जहां उन्हें उनकी मांगों को लेकर आश्वस्त किया।साथ ही उनकी मांग को इस बार कैबिनेट में रखने का भी उन्हें आश्वासन दिया।वही सीएम से अपनी मांगों के संदर्भ में मुलाकात कर टनकपुर लौटे संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया उत्तराखण्ड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की परिवहन निगम में अनुकम्पा के आधार पर समायोजित किये जाने की मांग को लेकर देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सकारात्मक मुलाकात हुई है।जिस तरह सीएम ने उन्हें उनकी मांगों को लेकर आश्वस्त किया है उन्हें विश्वास है कि युवा मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर जल्द कोई निर्णय ले उनकी मांगो को पूरा करने का काम करेंगे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles