बनबसा क्षेत्र मे टांचिंग ग्राउंग की मांग व ग्रामीण क्षेत्र में कूड़ा फेंके जाने पर विरोध जता स्थानीय जनप्रतिनिधियों व युवाओ ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में किया प्रदर्शन, ईओ को ज्ञापन सौंप कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था बेहतर करने की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
दीपक जोशी आप जिलाध्यक्ष व नगर पंचायत ईओ बनबसा का सम्बंधित विषय पर वर्जन

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जनपद के बनबसा में मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, युवाओं व राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से टांचिग ग्राउंड की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चंदफार्म चुनाभट्टा मार्ग के ग्रामीण क्षेत्र में सड़क किनारे नगर पंचायत द्वारा नगर के कूड़े फेंके जाने पर अपना विरोध भी जताया।

स्थानीय युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर बनबसा नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंप नगर पंचायत द्वारा कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग भी की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र को जाने वाली सड़क पर कूड़ा फेंके जाने का जोरदार विरोध जताया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: के.आई.टी.एम. कॉलेज के छात्रों ने कुमाऊँ पैकेजिंग इंडस्ट्री एल.एल.पी. का किया शैक्षणिक भ्रमण,उद्योग और शिक्षा के समन्वय की दिशा में एक सराहनीय पहल
कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर प्रदर्शन करते स्थानीय जनप्रतिनिधि व युवा
नगर पंचायत बनबसा ईओ को ज्ञापन देने स्थानीय जनप्रतिनिधि व युवा

प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ पहुंचे आप जिलाध्यक्ष दीपक जोशी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की बनबसा नगर पंचायत लंबे समय से चुनाभट्टा,देशी फार्म,चंद फार्म गड़ीगोठ को जाने वाले ग्रामीण सड़क मार्ग किनारे कूड़ा डालने का कार्य कर रहा है।नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट के सामने जहां यह कूड़ा डाला जा रहा है वही उस स्थान के पास सरकारी अस्पताल,जीजीआईसी व डिग्री कॉलेज भी मौजूद है।रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले छात्र छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।गंदगी की वजह से डेंगू व अन्य बीमारियों का खतरा भी फैला हुआ है।इसलिए उन्होंने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंप एक सप्ताह के भीतर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्थाओं को सही करने की मांग की है।साथ ही नगर पंचायत द्वारा नगर के कूड़े के निस्तारण हेतु टांचिंग ग्राउंड की व्यवस्था करने की भी मांग की है।साथ ही स्थानीय युवाओं ने ऐसा ना होने पर मजबूरन उग्र आंदोलन को बाध्य होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, दो अन्य हुए घायल,घटना के बाद चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर मौके से फरार

जबकि नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी प्रियंका रेंकवाल ने नगर पंचायत बनबसा में कूड़ा निस्तारण की स्थाई व्यवस्था हेतु लैंड ट्रांसफर की प्रॉसेज को फाइनल स्टेज पर बताया है।साथ ही वर्तमान में कूड़ा निस्तारण की अस्थाई व्यवस्था को सुव्यवथित करने के लिए कूड़े को एकत्र कराने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किए जाने की बात कही है।इसके अलावा उन्होंने कहा है की कूड़ा स्थल पर जल्द अस्थाई चारदीवारी करवा अस्पताल आने वाले नागरिकों व स्कूल कॉलेज के छात्रों को होने वाली परेशानी को दूर किया जाएगा।एक सप्ताह में कूड़ा निस्तारण संबंधित सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरस्त कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ स्थित पांखू के माँ कोकिला कोठग्याड़ी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ को किया संबोधित,प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथ प्रदर्शक - मुख्यमंत्री

वही इस अवसर पर नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देने वालों में दीपक जोशी, जिलाध्यक्ष,आप,प्रेम सिंह ज्याल,क्षेत्र पंचायत सदस्य,चंदनी,राकेश चंद,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बनबसा,मोहन चंद, जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख,योगेश पांडे,उप प्रधान देवीपुरा,निखिल गुप्ता,आकाश भट्ट,अब्दुल कादिर,अफरोज खान आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles