बरसात के बावजूद चंपावत उप चुनाव में प्रचार हेतु नरियाल गांव पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,जनसभा में शिरकत कर आप जनता का भारी समर्थन हेतु जताया आभार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- खराब मौसम व चम्पावत जनपद में हो रही भारी बारिश के बीच सड़क मार्ग से चंपावत के नारियाल गांव पहुंच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा में शिरकत की। पहले से पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सीएम को खटीमा से हेली मार्ग द्वारा सभा स्थल पर पहुंचना था। परंतु खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री ने खटीमा से चंपावत तक का सफर सड़क मार्ग द्वारा पूरा किया।साथ ही जनसभा क्षेत्र में उनका इंतजार कर रहें भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, KITM कॉलेज खटीमा में संवाद 2025 के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री धामी के सभा स्थल पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। चंपावत के नारियाल क्षेत्र की जनता से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज सुबह जब मुझे बताया गया कि मौसम खराब है और आप आगे नहीं जा पाएंगे मैंने तब ही मन बना लिया था कि जो लोग मेरा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मैं उनसे मिलने किसी भी हालत में जरूर जाऊंगा।इसलिए सड़क मार्ग से आप लोगो के बीच पहुंचा हूं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना

संबोधन के समय मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के बावजूद उनका इंतजार करने के लिए स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा चंपावत में विकास की अपार संभावनाएं हैं और जल्द ही हम उन पर काम शुरू कर देंगे आने वाले समय में आप लोग देखेंगे कि चंपावत जनपद प्रदेश व देश के मानचित्र पर अपना अलग स्थान बना लेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ

साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की आम जनता से मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील करी।इस अवसर पर चंपावत के निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी,सांसद अजय टम्टा,विधायक सुरेश गढ़िया, सहित भाजपा के कार्यकर्ता व सेकड़ो की संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles