डायट की कार्यक्रम सलाहकार समिति की संपन्न हुई बैठक,शिक्षा को आधुनिक ज्ञान विज्ञान की चुनौतियों के विषय पर हुई विस्तृत चर्चा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की वार्षिक कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक में शिक्षा को आधुनिक ज्ञान विज्ञान की चुनौतियों के अनुरूप ढालने एवं व्यक्तित्व विकास पर विशेष जोर दिया गया, जिससे छात्र-छात्राओं में शिक्षा के साथ राष्ट्रीय संस्कारों का भी समावेश हो सके। ब्लॉक स्तर पर पुस्तक मेले आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर वर्ष 2023-24 की कार्य योजना को लंबे विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया गया। हालांकि बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की जानी चाहिए, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनके प्रतिनिधि के रूप में आए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवत प्रसाद पांडे ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए डायट के कार्यों की सराहना की। कहा शिक्षक हमारे राष्ट्र निर्माता होते हैं, जहां शिक्षकों को राष्ट्र व समाज की बेहतरी के लिए बौद्धिक रूप से तराशा जाता है, इससे हर व्यक्ति को डायट के महत्व एवं इसे संचालित करने वाले विद्वान शिक्षकों की सेवाओं के राष्ट्रीय महत्व को समझा जा सकता है। इससे पूर्व प्रभारी प्राचार्य डा. दिनेश खेतवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कर्तव्य एवं दायित्व पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

कार्यक्रम नियोजन एवं प्रबंधन प्रभारी डा. अवनीश शर्मा ने गत वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला । जिला शिक्षा अधिकारी डा. ए के गुसाई ने डायट के शिक्षकों का आह्वान किया कि वे ऐसा प्रयास एवं सोच विकसित करें जिससे हम निर्धारित लक्ष्य व भविष्य की संभावनाओं को आसान बना सकें।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

एससीईआरटी की जेडी डा. कंचन देवराड़ी ने लक्ष्य आधारित कार्य शैली अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि अभी ऐसा पर्याप्त समय एवं संसाधन उपलब्ध हैं, जिससे हम डायट को सीएम धामी की मॉडल चंपावत जिले की शान बना सकें। इस अवसर पर कार्य समिति के सदस्य पीएस चमलेगी,आरसी जोशी, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के गौरव एवं प्रियंका, डायट संकाय के डा आशुतोष वर्मा, डा. एल एस यादव, डॉ ए के तलानिया, डा. पारुल शर्मा, डा. नवीन जोशी, लता आर्या, दीपक सोराड़ी, ए एस ऐरी मौजूद थे। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता एस एस तड़ागी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles