बनबसा के चंदनी में पुलिस कप्तान देवेंद्र पिंचा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक,स्थानीय जनता की पुलिस संबंधित समस्याओं का भी किया समाधान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
देवेंद्र पींचा,पुलिस अधीक्षक चंपावत

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले के पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा जन चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न इलाकों में लोगों की पुलिस संबंधित समस्याओं के समाधान सहित नशे के प्रति जागरूकता व पुलिस संबंधित जानकारी देने का जहां सराहनीय काम कर रहे हैं। वह इसी कड़ी में शनिवार की शाम पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने बनबसा के ग्राम पंचायत चंदनी में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें जागरूक किया ।उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से पुलिस और जनता के बीच की दूरिया कम होती हैं तो वही सहयोग की भावना बढ़ती हैं।जिले के विभिन्न स्थानों पर ग्राम्य चौपाल लगाने का चम्पावत पुलिस काम कर रही है।

रिटायर्ड कैप्टन भानी चंद,अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संगठन बनबसा

हम आपको बता दे ग्राम चंदनी में पुलिस व जनता के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने, ग्राम चंदनी के लोगों की समस्याओं को दूर करने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु व स्थानीय जनता के सुझावों को सुनने के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

महेश मुरारी ,ग्राम प्रधान

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा द्वारा ग्राम चौपाल के माध्यम से उपस्थित सभी से निजी, पारिवारिक तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी लीं गयी । ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कराए जाने, नशे पर रोक लगाएजाने, यातायात की समस्या को सुलझाए जाने व अन्य प्रकार की समस्याओं के बारे में एसपी पींचा को अवगत कराया l वही पुलिस अधीक्षक ने बताई गयी समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त करते हुए तमाम विषयो पर ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंपावत ने ग्राम चौपाल के माध्यम से स्थानीय लोगों को जहां नशे के प्रति जागरूक किया। वहीं आमजन से अपील करी की कोई व्यक्ति अगर मादक पदार्थों की तस्करी करता है तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी जाए। ताकि पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगा सके। साथी पुलिस कप्तान ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप सहित विभिन्न विषयों पर ग्राम चौपाल में पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को जागरूक किया। साथ ही सभी लोगों को पुलिस संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रति भी आश्वस्त किया।इस अवसर पर स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने पुलिस कप्तान की इस पहल की जमकर सराहना की।उन्होंने कहा की ग्राम चौपालों के माध्यम से आमजन को जहां पुलिस संबंधित समस्याओं का समाधान हो रहा है।वही पुलिस द्वारा पुलिस एप,गौरा शक्ति एप ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित महिला उत्पीडन रोकथाम विषयक महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

पुलिस की ग्राम चौपाल के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा , एसआई हेमंत सिंह कठेत,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से कांस्टेबल राजेंद्र भट्ट,साइबर सेल से महिला कांस्टेबल रेनू खत्री,कांस्टेबल रितेश बोरा,महिला हेल्प लाइन से महिला कांस्टेबल भावना,बनबसा थाने से पवन कुमार,विजय कुमार ,अभिसूचना इकाई से हरीश कन्याल के आलावा पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद,ग्राम प्रधान महेश मुरारी,ग्राम प्रधान चंदनी अनिल प्रसाद, सहित स्थानीय ग्रामीण, सीनियर सिटीजन सिटीजन मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page