लोहाघाट: कलीगांव, डैसली एवं राय नगर चौड़ी से आज निकलेंगी देवी रथ यात्राएं,रजत जयंती देवी महोत्सव के चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया समापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- देवीधार में चल रहे रजत जयंती देवी महोत्सव के चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन करने के साथ यहां विभिन्न स्थानों से आए सांस्कृतिक दलों ने खूब अपने फन का जौहर दिखाया। आंचल कला केंद्र हल्द्वानी, जय भूमि सेन थारू उत्थान समिति खटीमा तथा रुमा झुमा सांस्कृतिक दल लोहाघाट के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन कर दशकों में अपनी खूब धाक जमाई।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित

मोहन चंद पांडे के नेतृत्व में आंचल कला केंद्र हल्द्वानी के कलाकारों ने शिव पार्वती और राधा कृष्ण की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत करने के साथ कई आंचलीक कार्यक्रम भी प्रदर्शित किए गए। बासु के नेतृत्व में खटीमा से आए कलाकारों ने भी गजब के कार्यक्रम दिखाए। समारोह के मुख्य अतिथि उद्यमी नरेंद्र सिंह लडवाल एवं गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र पांडे ने कार्यक्रमों के भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं सभी लोगों के प्रयासों को सराहा
इसके साथ ही अंडर 14 वर्ष के बच्चों की फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया। जिसमें ढेक इलेवन ने बाजी मारी जबकि टनकपुर एवं सैलीनीगोठ के बीच रोमांचक वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीत के लिए दोनों टीमों में देर तक संघर्ष जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा की सरजमी पर पहली बार मुस्लिम समाज में हुआ सामूहिक निकाह का भव्य आयोजन,तंजीम उलेमा ए अहले सुन्नत सामाजिक इस्लामिक संस्था ने गरीब बेसहारा 07 बेटियो का कराया निकाह, हजारों लोग के साथ उप नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी सहित शहर के प्रमुख लोगो ने सामूहिक निकाह आयोजन में की शिरकत।

आयोजन समिति के संरक्षक नाथूराम राय, योगेश मेहता, गिरीश राय, मनीष खत्री, सोनू बिष्ट, गोपाल सिंह, अर्जुन छतौला, भैरव राय, शेखर गोरखा, प्रकाश राय, नरेश राय, जीवन राय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। रविवार को रजत जयंती देवी महोत्सव के अंतिम दिन कलीगांव, डैसली एवं राय नगर चौड़ी गांव से मां भगवती की डोला शोभायात्रा निकलेंगी। शनिवार को राय तीनों ही गांव में रात्रि देवी जागरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles