धामी सरकार का चुनावी वादा पूरा,उत्तराखंड में वृद्घावस्था पेंशन में अब पति- पत्नी को मिलेगा पेंशन का लाभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड) – सूबे की धामी सरकार ने चुनाव के दौरान पति-पत्नी दोनो को वृद्धा पेंशन देने के वादे को पूरा कर दिया है। उत्तराखंड में वृद्घावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब पति और पत्नी दोनों को लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश पर शासन ने उत्तराखंड में वृद्घवस्था पेंशन के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को अब पात्र पति और पत्नी दोनों को देने का शासनादेश जारी कर दिया है। इतना ही नहीं अब ₹1200 प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन ₹1400 प्रतिमाह मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम,हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्म दिवस,मैराथन दौड़, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का संकल्प आयोजित किए गए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प” के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जो घोषणा पूर्व में की गई हैं उनका शासनादेश भी समय से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के वृद्घजनों के हित में यह निर्णय लिया और अब अप्रैल माह से प्रदेश के हज़ारों परिवार के पात्र वृद्घ दम्पतियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।*

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में विधायक सहदेव पुंडीर, खजान दास, सुरेश चौहान, भरत चौधरी, संजय डोभाल, अनिल नौटियाल, प्रीतम पंवार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने की शिष्टाचार भेंट

ज्ञात हो कि बीते दिसंबर माह में ही उत्तराखंड में दी जाने वाली वृद्घवस्था पेंशन की बढ़ोतरी के साथ ही पात्र परिवार में से पति-पत्नी दोनों को धामी सरकार ने पेंशन देने की घोषणा की थी, जिसके बाद दिसंबर में ही कैबिनेट बैठक में इस फ़ैसले पर मुहर लग गई। इतना ही नहीं अचार संहिता लगने से पूर्व इसकी सभी ज़रूरी कारवाई पूरी कर दी गई। अब मार्च महीने में नई सरकार के गठन होने के साथ ही इस सम्बंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: ईको ब्रिक्स, पौध रोपण, स्वच्छता अभियान के अलावा अब सामाजिक कार्यों मे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति - दीपा देवी, अध्यक्ष
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles