छात्रा संगीता फर्त्याल को महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने किया पुरस्कृत,पारम्परिक लोक नृत्य विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया पुरस्कृत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।

लोहाघाट (चंपावत)- महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा चम्पावत जनपद के दूरस्थ दुर्गम विद्यालय बापरू की छात्रा संगीता फर्त्याल को राज्य स्तर पर पारम्परिक लोक नृत्य विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उनको तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 16 छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की स्कॉलरशिप के लिए हुए चयनित,सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रति माह मिलेगी स्कॉलरशिप

शिक्षक उपाध्याय द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर पर अत्यधिक कठिन प्रतिस्पर्धा में संगीता फर्त्याल द्वारा संगीत शिक्षक न होने के बावजूद अत्यधिक कठिन परिश्रम कर संगीत विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर दूरस्थ दुर्गम विद्यालय में संसाधनों के अभाव में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक मिसाल कायम कर अन्य विद्यार्थियों के लिए अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। संगीता द्वारा उड़ीसा में होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। साथ ही जनपद चम्पावत की छात्रा मनीषा भट्ट द्वारा पारम्परिक लोक गायन विधा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति की नगर एवं ग्रामीण इकाई नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के साथ किया पौध रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में भी किये गये कार्यक्रम आयोजित

इस प्रकार दल प्रभारी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, कृष्ण प्रिया त्रिपाठी और संगीतकार शिक्षिका लीला तिवारी के दिशा निर्देशन में जनपदीय कला उत्सव की टीम शानदार उपलब्धि के साथ वापस लौटी।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के वांण गांव में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से सिद्ध पीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के खुले,सीएम धामी ने चमोली के वांण गांव में पहुंच लाटू धाम में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की करी कामना

इस शानदार उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सक्सेना, समग्र शिक्षा अभियान समन्वयक जसवंत सिंह पोखरिया, रमेश रावत, जिला कला समन्वयक हरीश चंद्र कलौनी, प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश गौतम द्वारा सुभकामनाएँ प्रेषित की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles