रूद्रप्रयाग जिले में पुलिस कार्मिकों का सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने जाना पुलिस कार्मिकों का हाल,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
[smartslider3 slider=”3″]

रूद्रप्रयाग(उत्तराखण्ड)- रूद्रप्रयाग के गुलाबराय स्थित रूद्राक्ष वेडिंग प्वाइंट के सभागार में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्डअशोक कुमार द्वारा रूद्रप्रयाग पुलिस में सेवा दे रहे पुलिस कार्मिकों का सैनिक सम्मेलन लिया गया।वही बेहतर पुलिसिंग को लेकर पुलिस कार्मिकों को डीजी उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Advertisement
Advertisement

पुलिस सम्मेलन में महानिदेशक अशोक कुमार ने कार्मिकों से उनकी समस्यायें पूछी, जिसपर 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार से यहाँ शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु आये 02 पुलिस कार्मिकों व रूद्रप्रयाग के 03 पुलिस कार्मिकों द्वारा अपनी समस्यायें महानिदेशक के सामने रखी गयी, जिन पर महानिदेशक ने कहा कि, उनके द्वारा बताई गयी समस्याओं पर पूर्व में ही मुख्यालय स्तर से कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।महानिदेशक ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके स्तर से पुलिस कार्मिकों के कल्याण हेतु मुख्यालय स्तर पर व्यापक कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है,जिसका व्यापक असर दिखने भी लगा है।

Advertisement

पुलिस महानिदेशक ने इस दौरान कहा कि कुछ ऐसे कार्य हैं जिन पर मुख्यालय स्तर से योजना बनाकर प्रारम्भ किया जाना है। पुलिस कार्मिकों के मनोबल में वृद्वि तथा कल्याण हेतु प्रतिबद्व रहते हुए कार्य किये जा रहे हैं। पुलिस की वर्दी में एकरूपता लाये जाने हेतु पुलिस के सभी स्तर के जवानों को मोनोग्राम लगाये जाने के आदेश पूर्व में ही जारी किये जा चुके हैं। महानिदेशक ने सभी पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया कि हर कार्मिक को जन सेवा हेतु बड़ी कर्तव्य निष्ठता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। हर कार्मिक अपने कर्तव्य एवं व्यवहार के प्रति संवेदनशील और सजग बनें,जिससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान की भावना बढ़े।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

उन्होंने कार्मिकों को सचेत करते हुए कहा कि कार्य व व्यवहार में लापरवाही पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। महानिदेशक ने कहा कि पुलिस महकमें में हर स्तर पर जबाबदेही तय है। उन्होंने अवगत कराया कि महकमे के कार्मिकों के कल्याण के लिए हर उचित निर्णय लिया जा रहा है। किसी भी सकारात्मक सुझाव का स्वागत किया जायेगा। इस सम्मेलन में जनपद रूद्रप्रयाग पुलिस, पीएसी व एसडीआरएफ सहित कुल 172 पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *