उप जिला चिकित्सालय परिसर लोहाघाट में गंदगी देख ईओ का कड़ा एक्शन, ईओ मो. इस्लाम ने अस्पताल का पांच हजार का चालान काट की कार्यवाही

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी,संवाददाता(लोहाघाट)

लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय परिसर में गंदगी देख लोहाघाट पालिका के ईओ मो. इस्लाम ने अस्पताल का पांच हजार का चालान काट दिया। मरीजों और लोगों की कई दिनों से मिल रही शिकायत के बाद ईओ ने ये कार्रवाई की है।बुधवार को कुछ लोगों ने नगर पालिका को अस्पताल में हो रही गंदगी की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू

बताया गया कि अस्पताल में जनरेटर रखने वाले स्थान के पास गैलरी में प्लेसेंटा के साथ खून से रंगी रुई, फटे दस्ताने आदि फेंकी हुई थी। जिसकी दुर्गंध दूर तक आ रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ

लोहाघाट पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने इस बात का संज्ञान लिया। मौके पर पहुंचे ईओ व अन्य लोग गंदगी देखकर हैरान हो गए। इससे दो माह पूर्व डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने भी अस्पताल में गंदगी देखकर अधिकारियों को निर्देशित किया था।

ईओ ने उपजिला चिकित्सालय के नाम पांच हजार का चालान काट तुरंत फैली गंदगी व कूड़े के निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिला चिकित्सालय में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर के मौजूद न होने पर अन्य चिकित्सक कुछ भी बोलने से बचते दिखे। यहां अमित साह, जीवन गहतोड़ी, अमित जुकरिया, प्रमोद महर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles