
मनोज कापड़ी,संवाददाता(लोहाघाट)
लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय परिसर में गंदगी देख लोहाघाट पालिका के ईओ मो. इस्लाम ने अस्पताल का पांच हजार का चालान काट दिया। मरीजों और लोगों की कई दिनों से मिल रही शिकायत के बाद ईओ ने ये कार्रवाई की है।बुधवार को कुछ लोगों ने नगर पालिका को अस्पताल में हो रही गंदगी की जानकारी दी।
बताया गया कि अस्पताल में जनरेटर रखने वाले स्थान के पास गैलरी में प्लेसेंटा के साथ खून से रंगी रुई, फटे दस्ताने आदि फेंकी हुई थी। जिसकी दुर्गंध दूर तक आ रही थी।

लोहाघाट पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने इस बात का संज्ञान लिया। मौके पर पहुंचे ईओ व अन्य लोग गंदगी देखकर हैरान हो गए। इससे दो माह पूर्व डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने भी अस्पताल में गंदगी देखकर अधिकारियों को निर्देशित किया था।

ईओ ने उपजिला चिकित्सालय के नाम पांच हजार का चालान काट तुरंत फैली गंदगी व कूड़े के निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिला चिकित्सालय में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर के मौजूद न होने पर अन्य चिकित्सक कुछ भी बोलने से बचते दिखे। यहां अमित साह, जीवन गहतोड़ी, अमित जुकरिया, प्रमोद महर आदि मौजूद रहे।






