चम्पावत(उत्तराखण्ड)- कोरोना संक्रमण काल मे लगातार सामाजिक संस्थाओं द्वारा दुरस्त पहाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने व आमजन को संक्रमन से बचाने के लिए मदद के हाथ बढ़ाये जा रहे है।इसी कड़ी में उत्तरांचल एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका , ऊना द्वारा जनपद चम्पावत में रीड्स संस्था के सहयोग से दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेतीखान में पीएचसी किट का वितरण किया गया।
रीडर्स संस्था के इंद्रेश लोहनी के अनुसार उत्तरांचल एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका,ऊना के सहयोग से प्राप्त मेडिकल किट का वितरण चम्पावत जिले के दुरस्त स्थानों पर किया जा रहा है।ताकि आमजन को इसका लाभ मिल पाए इस मेडिकल कीट की मदद से महामारी के इस विषम काल मे पहाड़ की जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान की जाए।
साथ ही इंद्रेश लोहनी के अनुसार संस्था के मेडिकल वितरण का उद्देश्य दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों को सुविधा संपन्न करना है जिस कड़ी में आज एडिशनल पीएचसी खेतीखान में डॉक्टर कीर्ति मेहता को यह किट जनसेवा हेतु समर्पित की, किट में 10 पीपीई किट, दो नेबुलाइजर मशीन, ऑक्सी मीटर, थर्मल स्कैनिंग मशीन, मास्क, एन 95 मास्क, ग्लव्स आदि शामिल हैं, इस अवसर पर रीड्स संस्था की संतोषी ललिता बोहरा हॉस्पिटल के राजेश वर्मा, सुरमती कुंवर
आदि उपस्थित थे,
इस अवसर पर डॉक्टर कीर्ति मेहता ने ऊना संस्था और रीड्स संस्था का आभार जताया की ऊना संस्था द्वारा जिले से इतनी दूर होते हुआ भी यहां के लोगों के स्वास्थ्य सुविधा के बारे में सोचा और उनके स्वास्थ्य केन्द्र को चुना जिसका लाभ स्थानीय जनता को मिलेगा।