जिलाधिकारी चंपावत नरेद्र सिंह भण्डारी ने टनकपुर बनबसा के जलभराव वाले क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, जल निकासी हेतु दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चम्पावत जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भण्डारी ने सोमवार को टनकपुर क्षेत्र के पचपकिया, देवीपुरा, गुदमी, गड़ीगोठ, सैलानी गोठ, छीनीगोठ आदि गाँव में बरसात में होने वाले जल भराव क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की स्थानीय ग्रामीणों से समस्याओं के संबंध में वार्ता की।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ड्रेनेज/जलभराव की समस्या से अवगत कराया।इस पर जिलाधिकारी ने लोगों से वार्ता कर जलभराव की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन द्वारा अस्थाई व्यवस्था के तौर पर जेसीबी मशीनों द्वारा पानी को डायवर्ट किया जाएगा ताकि बरसात में जलभराव ना हो और लोगों को बरसात में जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े तथा फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके। जलभराव की समस्या को देखते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए स्थाई व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि जगबूढ़ा,हुड्डी आदि नदी व नालों में खनिज पदार्थ अधिक जमा होने के कारण बरसात का पानी गांव की ओर आता है इसलिए मानसून काल के बाद इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा की सरजमी पर पहली बार मुस्लिम समाज में हुआ सामूहिक निकाह का भव्य आयोजन,तंजीम उलेमा ए अहले सुन्नत सामाजिक इस्लामिक संस्था ने गरीब बेसहारा 07 बेटियो का कराया निकाह, हजारों लोग के साथ उप नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी सहित शहर के प्रमुख लोगो ने सामूहिक निकाह आयोजन में की शिरकत।

इस दौरान जिलाधिकारी ने धनुष पुल, हुड्डी नदी का भी स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधानों ने इस संबंध में जानकारी ली तथा गांव की अन्य समस्याएं भी सुनी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निज आवास नगरा तराई एवं कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजनता से मुलाकात कर उनकी सुनी समस्याओं,पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए छ बायो मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखा चंपावत को किया रवाना।

ग्रामीण भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया, प्रधान देवीपुरा दीपक प्रकाश चंद, पचपकिया महेश मुरारी,ग्राम प्रधान छीनी गोठ पूजा जोशी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles