जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे ने नारियल गांव के बद्री गाय प्रजनन केंद्र का किया निरीक्षण,
डीएम ने दूध का उत्पादन बढ़ाने एवं निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बद्री गाय का दूध बिक रहा है 71.10 रुपया प्रति लीटर

चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत जनपद के नारियल गांव स्थित बद्री गाय प्रजनन केंद्र का जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस केंद्र में 190 गायों समेत 411 बद्री गोवंश हैं जिसमें 100 गाय ब्याहने वाली है। वर्तमान में यहां 80 लीटर दूध का उपार्जन किया जा रहा है, जिसकी हिमालय बास्केट को 71.10 रुपए प्रति लीटर की दर से आपूर्ति की जा रही है। जिलाधिकारी ने इसे जिले का महत्वपूर्ण संस्थान बताते हुए यहां दूध की मात्रा बढ़ाने हेतु और प्रयास करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा आज बद्री गाय के दूध व गोमूत्र की व्यापक मांग को देखते हुए आपूर्ति के प्रयास किए जाने चाहिए। गायों को पर्याप्त मात्रा में संतुलित पोषाहार दिया जाए साथी ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हरा चारा भी दिया जाए जिससे दूध की मात्रा व गुणवत्ता बढ़ाई जा सके। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल जोशी ने जानकारी दी की बद्री गाय के मूत्र का अर्क बनाने के लिए यहां मशीन आ गई है। शीघ्र ही स्थानीय स्तर पर यहां अर्क बनने लगेगा। वर्तमान में लधियाघाटी क्षेत्र में बद्री गायों को पाला जा रहा है जहां स्थानीय स्तर पर एक संस्था द्वारा 1500 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से घी खरीदा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

जिलाधिकारी ने यहां आरआईडीएफ के तहत निर्माणाधीन तीन पशुधन बाड़े तथा एक पशुपालक प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा उसमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में यहां बाहरी क्षेत्रों से भी पशुपालक प्रशिक्षण के लिए आएंगे जिनके लिए आवासी सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए। इस अवसर पर डीएलओ डॉ. डीके चंद्र मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page