जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पैदल चलकर ट्रेकिंग रूटों के साथ ही दयारा बुग्याल का किया स्थलीय निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सुभाष बडोनी

उत्तरकाशी (उत्तराखंड)- समुद्र तल से 3639 मी0 ऊंचाई व भटवाड़ी ब्लाक के रैथल से करीब 8-9 किलोमीटर पर स्थित दयारा बुग्याल का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पैदल चलकर ट्रेकिंग रूटों के साथ ही दयारा बुग्याल का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया

इस मौके पर जिलाधिकारी ने पर्यटक रूटों के मार्गों पर साफ-सफाई बनाये जाने एंव मार्गों के विभिन्न स्थानों पर विश्राम स्थलों के बेहतर रख-रखाव को लेकर वन महकमें के अधिकारियों को अवश्य दिशा – निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि प्राकृतिक नैसर्गिकता से भरपूर प्रसिद्ध दयारा बुग्याल पर्यटन के मानचित्र पर विशेष स्थान रखता है l पर्यटन के क्षेत्र में दयारा बुग्याल को विकसित किये जाने के लिये बेहतर प्रयास किये जायेगें

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: हरेला पर्व पर राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा,प्रदेश में हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम पर किया गया पौधा रोपण

जिलाधिकारी ने दयारा बुग्याल व बार्सू ट्रेक रूटों का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होेंने कहा कि ट्रेक रूटों में जिन-जिन जगहों पर भूस्खलन संभावित स्थान से मार्ग खराब हो रखे है l जिला योजना में उन कार्यों को प्रस्तावित करके पूर्ण किया जाएगा l जिलाधिकारी ने वन क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बार्सू एंव रैथल पर्यटक रूटों पर स्वच्छता बनाये रखने को लेकर विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड भी चस्पा करें l जिलाधिकारी ने बार्सू से 04 किमी दूरी पर स्थित बरनाला में हैदराबाद से आये प्रशिक्षु आईपीएस,आईएफएस, आईडीईएस,आईआरएसों से भी मुलाकात की तथा उन्हें जनपद उत्तरकाशी के प्रमुख पर्यटक ट्रेक रूटों की जानकारियों बारे में अवगत कराया l जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षुओं से कहा कि प्राकृतिक का आंनद अवश्य लें व पर्यटक रूटों पर साफ-सफाई में अपनी सहभागिता भी बनाये रखे l

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समितिसंस्था(रजिस्टर्ड)ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व मे पर्यटक आवास गृह और नेहरू पार्क मे हरेला पर्व के अवसर पर किया पौध रोपण,हरेले के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की आम जन से की अपील

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार, सेक्शन अधिकारी नवीन चंद भट्ट, अतर सिंह गुसाईं व एसडीआरएफ के गबर सिंह मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व के अवसर पर बूम वन रेंज के विभिन्न वन अनुभागों में चलाया गया वृहद वृक्षारोपण अभियान ,एक पेड़ मां के नाम संदेश के साथ रोपित किए गए सैकड़ो पोंधे
Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles