ब्लॉक सभागार विकास नगर में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर का किया आयोजन,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

विकासनगर(उत्तराखंड)- रविवार को ब्लॉक सभागार, विकासखण्ड, विकासनगर में Laws, Rights and Entitlement of Women at grass root level विषय पर महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन से करीब 75 महिलायें लाभान्वित हुयी ।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली के तत्वाधान में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने किया। इस कार्यक्रम में सचिव/ वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्ष यादव देहरादून ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को भारतीय दण्ड संहिता में वर्णित महिलाओं के विरूद्ध अपराध से सम्बंधित प्रावधान, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, पोक्सों अधिनियम, 2012 के अन्तर्गत मीडिया के दायित्व, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम, 1971 के प्रावधानों एवं उक्त अधिनियम के सम्बंध में मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेशों दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 में महिलाओं के अधिकार, बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के प्रावधान एवं ” महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के अर्न्तगत महिलाओं के अधिकार के सम्बंध में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यों के सम्बंध में भी उपस्थित जनों को जानकारी दी गयी और कार्यक्रम में शामिल जनों के विधि से सम्बन्धित प्रश्नों के भी उत्तर दिये।

अवंतिका सिंह चौधरी, अपर सिविल जज, देहरादून ने “घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के अर्न्तगत महिलाओं के विभिन्न अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी और महिलाओं को उत्तराधिकार के सम्बंध में प्राप्त अधिकारों से भी अवगत कराया।
तहसीलदार, विकासनगर चमन सिंह ने राजस्व विभाग की जनसामान्य के हित की योजनाओं के सम्बंध में विशेष रूप से अवगत कराया गया तथा राजस्व वसूली के दौरान महिलाओं के अधिकारों के सम्बंध में भी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

वहीं जिला प्रोबेशन कार्यालय, देहरादून की प्रतिनिधि, रश्मि बिष्ट ने किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल-कल्याण समिति के सम्बंध में और महिला एवं बाल विकास विभाग की महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।कार्यक्रम में शामिल समाज कल्याण विभाग की प्रतिनिधि पूजा पाल ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी।वहीं पुलिस विभाग के प्रतिनिधि उपनिरीक्षक आर० एन० व्यास ने पुलिस थाने की प्रक्रिया एवं महिला हैल्पलाईन के सम्बंध में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: चैतोला मेले में हजारों लोग चोमू देवता की भव्य शोभायात्रा के बने साक्षी,दो बजे मडगांव से शुरू हुई शोभायात्रा का मार्ग में जगह जगह स्थानीय लोगो ने किया भव्य स्वागत

शिविर में लता राणा, विद्वान नामिका अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा उपस्थित महिलाओं को यह बताया की न्याय से वंचित महिलायें न्याय पाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामित पैनल अधिवक्ताओं की सहायता से न्यायालय में वाद दायर कर न्याय प्राप्त कर सकती है, इसके अतिरिक्त उन्होंने पोक्सों अधिनियम, परिवार न्यायालय की प्रक्रिया एवं घरेलू हिंसा के सम्बंध में जानकारी देकर उपस्थिति जनों को जागरूक किया।कार्यक्रम के अंत मे लता राणा ने उपस्थित जनों से कहा की यदि किसी भी महिला, व्यक्ति को अपनी समस्या के निवारण हेतु अन्यथा निशुल्क विधिक सहायता हेतु आवश्यकता हो या उनकी पेंशन, राशनकार्ड, मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि को बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के दूरभाष नम्बर 0135-2520873 एवं ई०मेल-disa [email protected] पर सम्पर्क कर सकते है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles