चम्पावत, लोहाघाट एवं टनकपुर के चिकित्सालयों की प्रबन्धन समिति की ली बैठक, जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने महत्त्वपूर्ण सुविधाओं की दी स्वीकृतियां,टनकपुर अस्पताल में कैश लैश लेन देन न किए जाने पर दी कार्यवाही की चेतावनी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जिला मुख्यालय में चम्पावत, लोहाघाट एवं टनकपुर के चिकित्सालयों की प्रबन्धन समिति की बैठक ली।इस अवसर पर जिलाधिकारी पांडे ने चिकित्सालयों की व्यवस्थो को प्रभावि बनाने के आदेश दिए,उन्होंने कहा इससे व्यवस्थाओं में सुधार आने के साथ उनका भी अनुभव बढ़ेगा। उन्होंने जिला चिकित्सालय में आक्सीजन गैस प्रत्येक वार्ड में पहुंचाने के साथ वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रस्तावों पर अपनी सहमति जताई। चिकित्सालय की स्वच्छता, विधुत व्यवस्था, फायर हाईडेरेन्ट की व्यवस्था करने के साथ किसी भी हालत में मेडिकल बेस्ट नगर पालिका के कूड़ा गाड़ी में न फेका जाए तथा एक महिला पीआरडी जवान को नियुक्त करने की भी स्वीकृति दी।

बैठक में जिलाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अस्पताल में किसी भी उपकरण की आवश्यकता है तो जनहित में इसके लिए पहले से स्वीकृति लेकर उपकरण क्रय किए जाए।उन्होंने कहा की जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट को सक्रिय कर उत्पादित ऑक्सीजन को अस्पताल के वार्डो तक पहुंचाए जाने हेतु उन्होंने आरईएस को इस संबंध में शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा की अस्पताल में ओपीडी की पर्ची हेतु सॉफ्टवेयर तैयार करें जिससे लोगों का समय बचे साथ ही दूर दराज से आने वाले मरीजों को अस्पताल में डॉक्टर की उपलब्धता की जानकारी सॉफ्टवेयर के मध्यम से मिल जाएगी। इस संबंध में अगली बैठक में रिव्यू किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जनपद के तीनों अस्पतालों में फायर सुरक्षा हेतु पूरे अस्पताल के स्टाफ के साथ साथ डाक्टर को भी फायर सुरक्षा का अनिवार्य प्रशिक्षण दिया जाए ताकि अस्पताल में फायर जैसी अप्रिय दुर्घटना होने पर पूरा स्टाफ मुस्तैदी से तैनात रहकर घटना को रोक सके।
इसके अतरिक्त जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की अस्पतालों में होने वाले बायो मेडिकल वेस्टेज को नगरपालिका के कूड़े में ना डाले। अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्टेज को नगरपालिका के कूड़े में डाले जाने पर सख़्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों में अनिवार्य रूप से क्यूआर कोड लगाने के साथ ही सभी अस्पतालों को कैशलेस ट्रांजैक्शन करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को 24 घंटे सुचारु रखने के निर्देश दिए जिससे मरीज को मदद मिलेगी। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पूर्णगिरी मेले में चिकित्सकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इसमें शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी।
इसके अतिरिक्त बैठक में तीनों चिकित्सालयों के वार्षिक आय- व्यय पर चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष 2024- 25 हेतु चिकित्सालय की विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाओं आदि पर होने वाले व्यय खर्चों पर चर्चा करते हुए विभिन्न मदों में चर्चा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले हर एक मरीज का बेहतर उपचार हो और वह स्वस्थ होकर जाए उसे चिकित्सालय से ही दवाइयां मिले भर्ती मरीज को चिकित्सालय में बेहतर सुविधा स्वास्थ्य उपचार के साथ ही चिकित्सालय में भोजन आदि सहित सभी व्यवस्थाएं सही व समय से मिले। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पीएमएस, सीएमएस व चिकित्सा अधिकारी समय-समय पर चिकित्सालयों का निरीक्षण करें। चिकित्सालय में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था हो नियमित रूप से कूड़ा एवं बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण हो। चिकित्सालय में उरेडा विभाग के माध्यम से सोलर लाइट, सोलर सिस्टम भी स्थापित कराये जाए। 24 घंटे चिकित्सालय बेहतर रूप से संचालित हो ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने कहा की तीनों चिकित्सालयों में तात्कालिक आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु चिकित्सालय स्तर पर एक क्रय समिति का भी गठन किया गया है जिसमें समिति को 2.50 लाख तक की सामग्री/परक्यूरमेंट क्रय करने की अनुमति है। इससे अस्पताल की अनिवार्य सामग्री/परक्यूरमेंट को प्राथमिकता के आधार पर क्रय किया जाए।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंद्रजीत पांडेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, सीएमएस चंपावत, लोहाघाट, सीएमएस टनकपुर, अग्निश्मक अधिकारी चंदन राम सहित समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles