लोहाघाट: पीजी कॉलेज प्रांगण में व्यापारिक मेला लगाने के विरोध में व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शनजिलाधिकारी नवनीत पांडे ने व्यापारियों को दिया जांच का आश्वासन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट पीजी कॉलेज प्रांगण में बाहरी व्यापारियों के द्वारा हथकरघा के नाम पर व्यापारिक मेला लगाने का स्थानीय व्यापारियों ने जोरदार विरोध किया। गुरुवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय के नेतृत्व में व्यापारियों ने व्यापारिक मेले का जोरदार विरोध करते हुए स्थानीय प्रशासन के खिलाफ वीर कालू सिंह चौराहे पर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध किया। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय व व्यापारियों ने कहा स्थानीय प्रशासन की शह पर बाहरी व्यापारियों को महाविद्यालय प्रांगण में व्यापारिक मेला लगाने की अनुमति दी है, जिसका पूरे लोहाघाट क्षेत्र के व्यापारी विरोध करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

उन्होंने कहा आज डीएम चंपावत को मेले में रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। अगर प्रशासन के द्वारा व्यापारिक मेले में रोक नहीं लगाई गई तो व्यापारी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मेले में रोक लगाने की मांग करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो व्यापारी बाजार बंद व चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। व्यापारियों ने कहा बाहरी व्यापारियों के द्वारा प्रशासन की शह पर इस प्रकार के मेले लगाने से उनका व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। व्यापारियों को अपने बच्चे पालने तक मुश्किल हो रहे हैं और प्रशासन बाहरी व्यापारियों को बढ़ावा दे रहा है। इसे व्यापारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रशासन की मनमानी को नहीं चलने दिया जाएगा। व्यापारी हर हद तक जाने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

लोहाघाट में प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने चंपावत में डीएम नवनीत पांडे से मुलाकात की और मेले को ना लगाने को लेकर अनुरोध किया। व्यापारियों ने कहा डीएम ने मामले की जांच करने तथा बिना प्रशासन की अनुमति के व्यापारिक मेला न लगाने का आश्वासन दिया। इस दौरान भूपाल सिंह मेहता,सतीश मुरारी,शैलेंद्र राय,विक्की ओली,अमित जुकरिया ,मनोज गर्ग,दीपक देव, दीपक जोशी , भास्कर पाटनी , दीपक ढेक,मनोज जजरिया, अशोक जुकरिया सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles