चंपावत: दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का प्रभारी जिला अधिकारी ने किया शुभारम्भ,रेड क्रॉस सोसाइटी से दिव्यांग जनो को वितरित किये गए कंबल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- भारतीय रेडक्रास समिति, चम्पावत द्वारा संचालित समाज कल्याण विभाग के सहयोग से जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र का शुभारम्भ प्रभारी जिलाधिकारी जय वर्धन शर्मा द्वारा किया गया डा० आर०के०जोशी, वाईस चेयरमैन भारतीय रेडक्रास समिति द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं रेडक्रॉस सोसाईटी के अध्यक्ष राजेंद्र गहतोड़ी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

पी वी भट्ट ने संचालन करते हुए रेड क्रॉस समिति के गतविधियों की जानकारी दी। विशेष शिक्षक इंदु पांडे ने कहा कि दिव्यांगजन भले ही शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं लेकिन ईश्वर ने उन्हे ऐसा हुनर दिया है कि यदि उन्हें सामाजिक प्रेम एवं सदभाव मिले तो उनकी प्रतिभा सामने आ सकती है। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ0 स्निग्धा वर्मा ने दिव्यांगों को स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिये।

जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामंत ने विभाग द्वारा दिव्यांगों को दी जाने वाले सहायता की विस्तार से जानकारी दी सी एम ओ डॉ देवेश चौहान ने डीडीआरसी के जरिये दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओ की जानकारी दी। वही मुख्य अतिथि ने डीडीआरसी के संचालन में हर प्रकार का सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर रेड क्रॉस समिति की ओर से उपस्थित दिव्यांगों को कंबल वितरित किये गए वक्तायो ने स्वयं दिव्यांग होते हुए अपने अन्य दिव्यांग साथियों की सहायता करते आ रहे हिम्मत सिंनग्वाल की हिम्मत व उनके प्रयास की सराहना की कार्यक्रम में डॉ बलवीर सिंह डॉ गौरांग जोशी डॉ गिरेंद्र चौहान डॉ उर्मिला अनुष्का गुप्ता विनीत पांडे रेनु हरीश पांडे दीपक पनेरु हरीश भट्ट गौरव पांडे बालादत्त थ्वाल लक्ष्मीदत्त थ्वाल आदि दिव्यांग जन भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: चार सूत्रीय मांगो को लेकर कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन कर वन बीट अधिकारी/वन आरक्षी संघ ने उप प्रभागीय कार्यालय परिसर खटीमा में भरी हुंकार,दो वन डिविजन के लगभग आठ वन रेंजो के वन आरक्षियों ने मांगे पूरी ना होने पर अनिश्चित कालीन आंदोलन की शासन को दी चेतावनी
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक: खटीमा में मोबाइल दिखाने के बहाने एक किशोर ने चार साल की मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म,पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ खटीमा कोतवाली पुलिस ने पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles