डीएम उधम सिंह नगर रंजना राजगुरु ने खटीमा पहुँच जाना कोविड उपचार का हाल,नागरिक अस्पताल सहित यूपी मझोला बॉर्डर का किया निरिक्षण

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – जिलाधिकारी उधम सिंह नगर रंजना राजगुरु आज खटीमा दौरे पर पहुँची।डीएम ने इस दौरान जहां खटीमा से लगी 17 मील बॉर्डर का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।साथ ही बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भो दिए।

Advertisement
Advertisement

इसके साथ ही जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने खटीमा के नागरिक चिकित्सालय का क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी के साथ निरीक्षण किया।वही चिकित्सको से अस्पताल में चल रहे कोविड वार्ड चिकित्सा व्यवस्थाओं व उपचार में आ रहीं परेशानियों के बारे में पूछा।वही मीडिया से रूबरू होते हुए डीएम उधम सिंह नगर रंजना राजगुरु ने बताया कि आज उन्होंने खटीमा पहुँच 17 मील मझोला यूपी बॉर्डर व खटीमा के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया है। यूपी बॉर्डर पर जहां व्यवस्थाएं सही पाई है।वही मेडिकल टीम को बढ़ाने की मांग पर उनके द्वारा सीएमओ को बॉर्डर पर मेडिकल टीम बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

वही सरकारी अस्पताल में चल रहे कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं के बारे में चिकित्सकों से बात कर वर्तमान कोविड रोगियों के उपचार के बारे में डीएम द्वारा जहां जानकारी ली गई है। जबकि खटीमा अस्पताल में मेडिकल स्टाप बढ़ाये जाने व कोविड बेड की सुविधा को बढ़ाने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है की कोविड चिकित्सय व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए उसके लिए कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है।जल्द ही खटीमा में ओर बेहतर सुविधाएं कोविड रोगियों को मिलेंगी।जिसके लिए चिकित्सको को निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित

वही खटीमा पहुँची जिलाधिकारी ने खटीमा में एक दिन पहले खुले स्पर्श हॉस्पिटल का भी निरीक्षन कर वहां के प्रबंधक से चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।साथ ही कोविड मरीजों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए भी निर्देशित किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ विधायक खटीमा पुष्कर धामी,उपजिलाधिकारी,निर्मला बिष्ट,तहसीलदार यूसुफ अली, नागरिक अस्पताल कोविड अधिकारी डॉ वी पी सिंह, के अलावा जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *