अतिक्रमण मामले पर खटीमा प्रशासन का दोहरा मापदंड,फाइबर के आगे चली जेसीबी,लेकिन पॉलिप्लेक्स अतिक्रमण पर रहम,ये कैसी कार्यवाही

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा प्रशासन द्वारा सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई पर दोहरे मापदंड अपनाने पर प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो चुके हैं। खटीमा तहसील प्रशासन द्वारा जहां सोमवार को लोहियाहेड रोड स्थित खटीमा फाइबर फैक्ट्री के आगे सड़क किनारे लगे पाइप व चैन को जेसीबी के माध्यम से तोड़कर हटाया गया। लेकिन फाइबर फैक्ट्री के ही आगे पॉलिप्लेक्स कारखाने द्वारा सड़क किनारे ही लंबे समय से अतिक्रमण कर बनाए गए मोटरसाइकिल स्टैंड पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।खटीमा प्रशासन की अतिक्रमण पर दोहरे मापदंड अपनाने की इस कार्रवाई से प्रशासन की कार्रवाई पर प्रश्न लग गए हैं।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि खटीमा के लोहियाहेड रोड स्थित पॉलिप्लेक्स कारखाने के आगे सड़क किनारे फुटपात को फैक्ट्री के द्वारा लोहे के जाल से बहुत बड़ा एरिया कवर कर उस पर फैक्ट्री कर्मियों के लिए मोटरसाइकिल व साइकिल स्टैंड बनाए गए हैं।जिस कारण आए दिन सड़क के उस स्थान पर जाम की स्थिति बनी रहती है।जबकि यही मार्ग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास को भी जाता है।इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा उस अतिक्रमण पर तमाम शिकायतो के बावजूद आज तक कार्यवाही नही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी के खिलाफ 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को वर्ष 2017 में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जिला न्यायालय से दो वर्ष का हुआ कारावास,आप भी जाने आखिर कौन है वो बीजेपी नेता,किस मुकदमे में हुई सजा

जबकि खटीमा में इस तरह के सड़क किनारे पर अतिक्रमण हर फेक्ट्री द्वारा किए गए है।लेकिन प्रशासन द्वारा खटीमा फाइबर के आगे के सड़क किनारे लगे पाइपों पर जेसीबी चला कर जिस तरह दोहरे मापदंड को अपनाया गया है।वह खटीमा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पॉलिप्लेक्स कारखाने के आगे अतिक्रमण पर प्रशासन का नरम रुख व फाइबर फेक्ट्री के आगे के अतिक्रमण पर प्रशासन का गरम रुख भी सवालों के घेरे में है। क्योंकि खटीमा फाइबर फैक्ट्री के एमडी की सीएम से नजदीकियां किसी से छुपी नहीं है।चुनाव के दौरान भी मुख्य विपक्षी दल द्वारा इस मामले में प्रशासन के आगे कई सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

लेकिन चुनाव के मतदान के बाद अचानक प्रशासन को जिस तरह खटीमा फाइबर कारखाने के आगे का अतिक्रमण याद आया है। ओर सड़क किनारे के उस अतिक्रमण पर जेसीबी चलाने की प्रशासन ने हिम्मत दिखाई है।इसे भी प्रशासन की औपचारिकता के रूप में देखा जा रहा है।जबकि खटीमा फाइबर कारखाने के आगे पॉलिप्लेक्स व ईस्टर कारखाने के आगे भी लोहे के जाल लगाकर सड़क किनारे अतिक्रमण को अंजाम दिया गया है।लेकिन उन कारखानों के सड़क किनारे पर किए गए को प्रशासन द्वारा नजर अंदाज कर सिर्फ एक कारखाने के आगे किए अतिक्रमण पर कार्यवाही करना प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल खड़े कर रहा है।खटीमा प्रशासन का अतिक्रमण मामले में अपनाया गया दोहरा मापदंड खटीमा क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

वही प्रशासन का खटीमा फाइबर के आगे के सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाना के पक्ष में तर्क यह है की इससे लोगो आवागमन में परेशानी हो रही थी।लेकिन सड़क के एक तरफ अतिक्रमण से आमजन को परेशानी व दूसरे तरफ फेक्ट्री द्वारा किए गए पक्के अतिक्रमण से किसी को कोई परेशानी ना होना किसी के भी आसानी से गले नही उतर रहा है।फिलहाल प्रशासन की अतिक्रमण पर सड़क के एक तरफ की गई कार्यवाही व दूसरे तरफ के अतिक्रमण को नजर अंदाज करना सवालों के घेरे पर है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *